जयपुर. राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) की सबसे महत्वपूर्ण कार्यसमिति की बैठक आगामी 22 जून को होगी. 4 सत्रों में होने वाली यह बैठक वर्चुअल तरीके से होगी, जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. संगठनात्मक रूप से 21 जून से 25 जून तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
22 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास होंगे. साथ ही आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी. इसके बाद 6 से 15 जुलाई तक जिलों में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होगी. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कुछ पदाधिकारी पार्टी मुख्यालय में जुटेंगे तो कुछ वर्चुअल तरीके से इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में राजस्थान से आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.
भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि 21 जून को मंडल स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा. प्रत्येक मंडल पर इसके तहत पार्टी की ओर से दो शिविर आयोजित होंगे. 22 जून को सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर भी कई कार्यक्रम होंगे. युवा मोर्चा मंडल स्तर पर यह कार्यक्रम करेगा. इसी कार्यक्रम के दौरान जनसंघ की संघर्ष यात्रा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा.
23 जून को भाजपा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाएगी. इस दिन बूथ स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन होगा. 23 जून से 6 जुलाई तक बूथ स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा. 25 जून को बीजेपी आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनाई. इस दिन भाजपा की ओर से जिला स्तर पर मीसा बंदियों का स्वागत भी किया जाएगा.