ETV Bharat / city

राजस्थान : उपचुनाव को लेकर माकन की आज अहम बैठक, राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा संभव - rajasthan byelection

राजस्थान में जिन 3 विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में उपचुनाव होना है, उसके लिए प्रदेश कांग्रेस अब पूरी तरीके से जुट गई है. उपचुनाव के लिए क्योंकि मंगलवार 23 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल करने की कवायद तेज कर चुकी है.

ajay maken
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 11:35 AM IST

जयपुर. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह कमर कस चुकी है और जीत के लिए हर रणनीति पर काम चल रहा है. जिसे लेकर चल रही कवायद के तहत आज यानी सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन जयपुर आ रहे हैं. अजय माकन 11.45 पर जयपुर पहुंचते ही 12.30 पर पहले मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे, जहां वह मुख्यमंत्री के साथ तीनों उपचुनाव की सीटों को लेकर नामों पर चर्चा करेंगे.

हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय माकन राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद अजय माकन शाम 4:00 बजे कांग्रेस पदाधिकारियों और जिन जिलों में चुनाव है उन जिलों के प्रभारी मंत्रियों और कांग्रेस के प्रभारी नेताओं से चर्चा करेंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, सह प्रभारी तरुण कुमार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल होंगे. बैठक में उपचुनाव के लिए प्रभारी फीडबैक और मंथन करके जिन नाम के पैनल उन्हें मिले हैं, उन पर एकमत बनाकर सिंगल नाम तय करने का काम करेंगे.

पढ़ें : रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित

आज तैयार हुए सिंगल नामों के पैनल को लेकर अजय माकन दिल्ली चले जाएंगे और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को वह नाम सौंप दिए जाएंगे. जहां से इन सिंगल नामों पर आईसीसी की मुहर लगने के बाद नाम जारी कर दिए जाएंगे.

सुजानगढ़ में मनोज मेघवाल का तो राजसमंद और सहाड़ा में अभी नहीं बना एकमत...

राजस्थान में सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए दिवंगत मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल का नाम फाइनल है, क्योंकि इस सीट पर कोई दूसरा नाम शामिल नहीं है. हालांकि, कांग्रेस के कुछ तबकों का मानना है कि मास्टर भंवर लाल मेघवाल की पत्नी को भी टिकट दिया जा सकता है, लेकिन अब लगभग यह तय हो चुका है कि मनोज मेघवाल ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि 24 मार्च को मनोज मेघवाल ने नामांकन दाखिल करने का भी एलान कर दिया है तो वहीं सहाड़ा में दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के पुत्र रणवीर त्रिवेदी, भाई राजेंद्र त्रिवेदी, दिवंगत विधायक की पत्नी गायत्री त्रिवेदी के साथ ही कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा का भी नाम चल रहा है. हालांकि, राजेंद्र त्रिवेदी का नाम बाकी नामों से आगे दिखाई दे रहा है. वहीं, राजसमंद से तनसुख बोहरा, नारायण सिंह भाटी, सुंदर कुमावत और रमेश राठौड़ के नामों के पैनल प्रदेश कांग्रेस को मिले हैं. जिन पर प्रदेश कांग्रेस एकमत बनाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, तनसुख बोहरा के नाम पर कांग्रेस पार्टी तैयार होती लगती दिखाई दे रही है.

आज फीडबैक के बाद कई और नेताओं को मिल सकती है उपचुनाव की जिम्मेदारी...

राजस्थान में होने जा रहे तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज फीडबैक होगा. जिसमें चुरू जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ ही सुजानगढ़ के उपचुनाव के प्रभारी मंगलाराम गोदारा, डूंगरराम गेदर और नारंग वर्मा बैठक में शामिल होंगे. इसी तरीके से सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री रघु शर्मा, अजमेर संभाग के प्रभारी हरिमोहन शर्मा, सहाड़ा के प्रभारी धर्मेंद्र राठौर और रामसिंह कस्वा भी बैठक में शामिल होंगे. इसी तरीके से राजसमंद सीट के लिए राजसमंद के प्रभारी मंत्री उदयलाल अंजना राजसमंद के प्रभारी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, आशीष परेवा और मुकेश वर्मा शामिल होंगे.

दरअसल, कहा यह भी जा रहा है कि बैठक के बाद अजय माकन उपचुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी भी अन्य पीसीसी पदाधिकारियों और अग्रिम संगठनों के नेताओं को देंगे. कहा जा रहा है कि सभी को जिम्मेदारी देकर उनके प्रभार वाले क्षेत्रों के लिए प्रचार में रवाना कर दिया जाएगा. विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस में करीब 2 महीने से फीडबैक बैठकों का दौर चला है और चुनाव के प्रभारियों ने जहां क्षेत्र में जाकर जनता और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने निवास पर चारों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लगातार फीडबैक लिया है.

जयपुर. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह कमर कस चुकी है और जीत के लिए हर रणनीति पर काम चल रहा है. जिसे लेकर चल रही कवायद के तहत आज यानी सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन जयपुर आ रहे हैं. अजय माकन 11.45 पर जयपुर पहुंचते ही 12.30 पर पहले मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे, जहां वह मुख्यमंत्री के साथ तीनों उपचुनाव की सीटों को लेकर नामों पर चर्चा करेंगे.

हालांकि, कहा जा रहा है कि अजय माकन राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद अजय माकन शाम 4:00 बजे कांग्रेस पदाधिकारियों और जिन जिलों में चुनाव है उन जिलों के प्रभारी मंत्रियों और कांग्रेस के प्रभारी नेताओं से चर्चा करेंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, सह प्रभारी तरुण कुमार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल होंगे. बैठक में उपचुनाव के लिए प्रभारी फीडबैक और मंथन करके जिन नाम के पैनल उन्हें मिले हैं, उन पर एकमत बनाकर सिंगल नाम तय करने का काम करेंगे.

पढ़ें : रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित

आज तैयार हुए सिंगल नामों के पैनल को लेकर अजय माकन दिल्ली चले जाएंगे और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को वह नाम सौंप दिए जाएंगे. जहां से इन सिंगल नामों पर आईसीसी की मुहर लगने के बाद नाम जारी कर दिए जाएंगे.

सुजानगढ़ में मनोज मेघवाल का तो राजसमंद और सहाड़ा में अभी नहीं बना एकमत...

राजस्थान में सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए दिवंगत मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल का नाम फाइनल है, क्योंकि इस सीट पर कोई दूसरा नाम शामिल नहीं है. हालांकि, कांग्रेस के कुछ तबकों का मानना है कि मास्टर भंवर लाल मेघवाल की पत्नी को भी टिकट दिया जा सकता है, लेकिन अब लगभग यह तय हो चुका है कि मनोज मेघवाल ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि 24 मार्च को मनोज मेघवाल ने नामांकन दाखिल करने का भी एलान कर दिया है तो वहीं सहाड़ा में दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी के पुत्र रणवीर त्रिवेदी, भाई राजेंद्र त्रिवेदी, दिवंगत विधायक की पत्नी गायत्री त्रिवेदी के साथ ही कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा का भी नाम चल रहा है. हालांकि, राजेंद्र त्रिवेदी का नाम बाकी नामों से आगे दिखाई दे रहा है. वहीं, राजसमंद से तनसुख बोहरा, नारायण सिंह भाटी, सुंदर कुमावत और रमेश राठौड़ के नामों के पैनल प्रदेश कांग्रेस को मिले हैं. जिन पर प्रदेश कांग्रेस एकमत बनाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, तनसुख बोहरा के नाम पर कांग्रेस पार्टी तैयार होती लगती दिखाई दे रही है.

आज फीडबैक के बाद कई और नेताओं को मिल सकती है उपचुनाव की जिम्मेदारी...

राजस्थान में होने जा रहे तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज फीडबैक होगा. जिसमें चुरू जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ ही सुजानगढ़ के उपचुनाव के प्रभारी मंगलाराम गोदारा, डूंगरराम गेदर और नारंग वर्मा बैठक में शामिल होंगे. इसी तरीके से सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री रघु शर्मा, अजमेर संभाग के प्रभारी हरिमोहन शर्मा, सहाड़ा के प्रभारी धर्मेंद्र राठौर और रामसिंह कस्वा भी बैठक में शामिल होंगे. इसी तरीके से राजसमंद सीट के लिए राजसमंद के प्रभारी मंत्री उदयलाल अंजना राजसमंद के प्रभारी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, आशीष परेवा और मुकेश वर्मा शामिल होंगे.

दरअसल, कहा यह भी जा रहा है कि बैठक के बाद अजय माकन उपचुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी भी अन्य पीसीसी पदाधिकारियों और अग्रिम संगठनों के नेताओं को देंगे. कहा जा रहा है कि सभी को जिम्मेदारी देकर उनके प्रभार वाले क्षेत्रों के लिए प्रचार में रवाना कर दिया जाएगा. विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस में करीब 2 महीने से फीडबैक बैठकों का दौर चला है और चुनाव के प्रभारियों ने जहां क्षेत्र में जाकर जनता और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने निवास पर चारों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लगातार फीडबैक लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.