जयपुर. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद अब राजस्थान के राजनीतिक बदलाव को लेकर क्या कुछ परिवर्तन होने हैं इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत राहुल गांधी के साथ उनके आवास पर बैठक की. करीब एक घंटे तक बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो गए.
राहुल गांधी के आवास पर होने वाली इस बैठक में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन शामिल रहे. माना जा रहा है इस बैठक में राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन विस्तार को लेकर अंतिम निर्णय कर लिए जाएंगे.
पढ़ें. गुटबाजी हर पार्टी में होती है, लेकिन भाजपा में संसदीय बोर्ड का निर्णय सर्वोच्च : ओम माथुर
कहा जा रहा है की इस बैठक में मंत्रिमंडल में किसे लेना है और किसे बाहर करना है इस पर अंतिम निर्णय किया जा सकता है. हालांकि प्रदेश प्रभारी अजय माकन जुलाई महीने में ही मंत्रियों , विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों का फीडबैक ले चुके हैं. अब केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उस फीडबैक पर अंतिम चर्चा होनी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान का जो भी निर्णय होगा उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वीकार करेंगे और जो भी परिवर्तन कांग्रेस आलाकमान को आवश्यक लगेंगे वे कर दिए जाएंगे.
सवाल ये पायलट की क्या होगी भूमिका
राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में भले ही मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस आलाकमान ने चर्चा की. बड़ा सवाल यह है कि सचिन पायलट जिनके विरोध के चलते सारे निर्णय लिए जा रहे हैं उन्हें क्या भूमिका दी जाती है? इस पर सभी की निगाहें हैं.