ETV Bharat / city

लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर जयपुर में आयोजित होगा मेडिफेस्ट, मेडिकल साइंस को लेकर चिकित्सक करेंगे चर्चा - जयपुर में आईपीडी टावर का शिलान्यास

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर जयपुर में अब मेडिफेस्ट का आयोजन (Medifest will be organized in Jaipur) किया जाएगा. इस फेस्ट में मेडिकल साइंस से जुड़े तमाम विषयों पर चिकित्सक चर्चा करेंगे. जयपुर में पहली बार इस तरह के मेडिफेस्ट का आयोजन किया जाएगा.

Medifest will be organized in Jaipur
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:41 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर जयपुर में मेडिफेस्ट का आयोजन (Medifest will be organized in Jaipur) किया जाएगा. जहां देश भर से आए जाने-माने चिकित्सक इस फेस्ट में मेडिकल साइंस से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे. जयपुर में पहली बार इस तरह के मेडिफेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Mansingh Medical College) की ओर से किया जाएगा. इसको लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि एसएमएस अस्पताल में सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा आईपीडी टावर बनाया जा रहा है. इसके शिलान्यास समारोह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

भंडारी ने बताया कि इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से एक मेडिफेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के तमाम बड़े चिकित्सक शामिल होंगे. भंडारी ने बताया कि इस फेस्ट में डॉक्टर नरेश त्रेहान, डॉक्टर शिव सरीन, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया जैसे जाने-माने चिकित्सक शामिल होंगे. इस मेडिफेस्ट में लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर अलग-अलग सेशन आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान मेडिकल साइंस और इससे जुड़े विषयों पर चिकित्सक चर्चा करेंगे. 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कार्डियो, न्यूरो ऑर्थोपेडिक जैसे अन्य विषय पर हुए शोध को लेकर भी चर्चा की जाएगी. राजस्थान सरकार की ओर से पहली बार इस तरह का कोई कार्यक्रम मेडिकल सेक्टर में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान आमजन और मेडिकल स्टूडेंट को बीमारियां और उनके उपचार को लेकर हुए नए शोध के बारे में भी बताया जाएगा.

जयपुर में आयोजित होगा मेडिफेस्ट

पढ़ें- CM गहलोत आज भूपेश बघेल से करेंगे मुलाकात, कोयला आपूर्ति पर चर्चा

सरकार के कार्यक्रमों को किया जाएगा शामिल: सुधीर भंडारी ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी कार्यक्रम आमजन के लिए चलाए जा रहे हैं उनको भी इससे जोड़ा जाएगा. कोविड-19 संक्रमण के दौरान राज्य सरकार ने काफी मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, जिसके कारण अब छोटे से छोटे स्वास्थ्य केंद्र पर भी बेहतर इलाज मिलने लगा है. सरकार की ओर से कोविड-19 के दौरान चलाए गए कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और आईपीडी टावर का शिलान्यास (Foundation stone of IPD Tower in Jaipur) सीएम की ओर से ही किया जाएगा.

आईपीडी टावर की मिलेगी सौगात : राज्य सरकार की ओर से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक आईपीडी टावर का निर्माण किया जा रहा है, जहां मरीजों को अस्पताल में ही एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मिल सकेगी. इस टावर में 1000 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे. यहां अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और डायग्नोस्टिक लैब की सुविधा मिल सकेगी. इस आईपीडी टावर को बनाने में करीब 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 75 करोड़, कार्डियोलॉजी संस्था की ओर से 50 करोड़, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 96 करोड़, आवासन मंडल की ओर से 100 करोड़, जेडीए की ओर से 50 करोड़ और अन्य स्रोत से पैसा एकत्रित किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर जयपुर में मेडिफेस्ट का आयोजन (Medifest will be organized in Jaipur) किया जाएगा. जहां देश भर से आए जाने-माने चिकित्सक इस फेस्ट में मेडिकल साइंस से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे. जयपुर में पहली बार इस तरह के मेडिफेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Mansingh Medical College) की ओर से किया जाएगा. इसको लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी का कहना है कि एसएमएस अस्पताल में सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा आईपीडी टावर बनाया जा रहा है. इसके शिलान्यास समारोह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

भंडारी ने बताया कि इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से एक मेडिफेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के तमाम बड़े चिकित्सक शामिल होंगे. भंडारी ने बताया कि इस फेस्ट में डॉक्टर नरेश त्रेहान, डॉक्टर शिव सरीन, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया जैसे जाने-माने चिकित्सक शामिल होंगे. इस मेडिफेस्ट में लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर अलग-अलग सेशन आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान मेडिकल साइंस और इससे जुड़े विषयों पर चिकित्सक चर्चा करेंगे. 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कार्डियो, न्यूरो ऑर्थोपेडिक जैसे अन्य विषय पर हुए शोध को लेकर भी चर्चा की जाएगी. राजस्थान सरकार की ओर से पहली बार इस तरह का कोई कार्यक्रम मेडिकल सेक्टर में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान आमजन और मेडिकल स्टूडेंट को बीमारियां और उनके उपचार को लेकर हुए नए शोध के बारे में भी बताया जाएगा.

जयपुर में आयोजित होगा मेडिफेस्ट

पढ़ें- CM गहलोत आज भूपेश बघेल से करेंगे मुलाकात, कोयला आपूर्ति पर चर्चा

सरकार के कार्यक्रमों को किया जाएगा शामिल: सुधीर भंडारी ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी कार्यक्रम आमजन के लिए चलाए जा रहे हैं उनको भी इससे जोड़ा जाएगा. कोविड-19 संक्रमण के दौरान राज्य सरकार ने काफी मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, जिसके कारण अब छोटे से छोटे स्वास्थ्य केंद्र पर भी बेहतर इलाज मिलने लगा है. सरकार की ओर से कोविड-19 के दौरान चलाए गए कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और आईपीडी टावर का शिलान्यास (Foundation stone of IPD Tower in Jaipur) सीएम की ओर से ही किया जाएगा.

आईपीडी टावर की मिलेगी सौगात : राज्य सरकार की ओर से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक आईपीडी टावर का निर्माण किया जा रहा है, जहां मरीजों को अस्पताल में ही एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मिल सकेगी. इस टावर में 1000 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे. यहां अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और डायग्नोस्टिक लैब की सुविधा मिल सकेगी. इस आईपीडी टावर को बनाने में करीब 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 75 करोड़, कार्डियोलॉजी संस्था की ओर से 50 करोड़, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 96 करोड़, आवासन मंडल की ओर से 100 करोड़, जेडीए की ओर से 50 करोड़ और अन्य स्रोत से पैसा एकत्रित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.