ETV Bharat / city

तीसरी लहर के लिए शिशु अस्पतालों का किया जा रहा है सुदृढ़िकरण, ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने का प्रयास: चिकित्सा मंत्री - जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना

राजसमंद जिले के नेड़च के नवनिर्मित पीएचसी के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर शिशु अस्पतालों को सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए सरकार और विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं.

जयपुर न्यूज, Medical Minister Dr. Raghu Sharma
चिकित्सा मंत्री ने किया नवनिर्मित पीएचसी का वर्चुअल उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए सरकार और विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं.

वे बुधवार को राजसमंद जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नेड़च के नवनिर्मित भवन के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. इस दौरान राज्य सरकार और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से तैयार 325-330 बैडेड डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर, दरीबा का प्रस्तुतिकरण भी दिखाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए प्रदेश के सभी नीकू, पीकू, एसएनसीयू और मातृ शिशु अस्पतालों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट या ऑक्सीजन उत्पादन के मामले में भी आत्मनिर्भर बनने के प्रयास किए जा रहे हैं. आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी 350 से ज्यादा सीएचसीज को सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें आईसीयू बैड, सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कोरोना के उपचार में काम आने वाली जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले डेढ साल में विभाग की ओर से लगभग 3500 चिकित्सक, 12,500 एएनएम, जीएनएम, 7800 से ज्यादा सीएचओ और रेडियोग्राफर्स और लैब टेक्निशियंस की भर्ती की गई है. अभी 6 हजार से ज्यादा मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती प्रक्रियाधीन है.

पढ़ें- वैभव गहलोत को सोशल मीडिया पर मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली लहर में जहां एक दिन में अधिकतम 3200 केस आए. वहीं, दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक रही. एक दिन में 18 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने दी जाएगी.

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश सहित राजसमंद जिले में कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर रहीं. स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने मरीजों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं. इस अवसर पर राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, चिकित्सा विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए सरकार और विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं.

वे बुधवार को राजसमंद जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नेड़च के नवनिर्मित भवन के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. इस दौरान राज्य सरकार और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से तैयार 325-330 बैडेड डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर, दरीबा का प्रस्तुतिकरण भी दिखाया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए प्रदेश के सभी नीकू, पीकू, एसएनसीयू और मातृ शिशु अस्पतालों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट या ऑक्सीजन उत्पादन के मामले में भी आत्मनिर्भर बनने के प्रयास किए जा रहे हैं. आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी 350 से ज्यादा सीएचसीज को सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें आईसीयू बैड, सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कोरोना के उपचार में काम आने वाली जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले डेढ साल में विभाग की ओर से लगभग 3500 चिकित्सक, 12,500 एएनएम, जीएनएम, 7800 से ज्यादा सीएचओ और रेडियोग्राफर्स और लैब टेक्निशियंस की भर्ती की गई है. अभी 6 हजार से ज्यादा मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती प्रक्रियाधीन है.

पढ़ें- वैभव गहलोत को सोशल मीडिया पर मिल रही जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली लहर में जहां एक दिन में अधिकतम 3200 केस आए. वहीं, दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक रही. एक दिन में 18 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने दी जाएगी.

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश सहित राजसमंद जिले में कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर रहीं. स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने मरीजों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं. इस अवसर पर राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, चिकित्सा विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.