जयपुर. शहर में अपनी मांगों को लेकर बीते 5 दिन से प्रदेश भर के एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर थे. ऐसे में सरकार और चिकित्सकों के बीच हुई वार्ता के बाद इन चिकित्सकों की सभी मांगों पर सहमति बन गई. जिसके बाद सोमवार को आखिरकार चिकित्सकों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है और वापस काम पर लौट गए हैं.
दरअसल बीते 5 दिन से प्रदेशभर के एमबीबीएस इंटर्न चिकित्सक मानदेय में वृद्धि को लेकर भूख हड़ताल पर थे. इस दौरान कई बार सरकार और इन चिकित्सकों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता बेनतीजा होने के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल जारी रखी. सोमवार को एक बार फिर इन चिकित्सकों की वार्ता सरकार की ओर से बनाई गई एक कमेटी से हुई. इस दौरान सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद इन चिकित्सकों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी और काम पर लौट गए.
पढ़ेंः अलवर: खेत में बंदूक लहरा रहा युवक, देखें वायरल VIDEO
इन मुद्दों पर बनी सहमति
सरकार और इंटर्न चिकित्सकों के बीच हुई वार्ता के बाद प्रमुख 3 मुद्दों पर सहमति बनी. जिसके तहत इन चिकित्सकों का स्टाइपेंड 7000 रुपए से 14000 कर दिया गया है और आज से ही इसे लागू कर दिया गया है. आंदोलन के तहत जितने भी चिकित्सक कार्य बहिष्कार कर रहे थे. उस अवधि को अवकाश में शामिल कर लिया गया है और इंटर्न को कोविड-19 ड्यूटी के दौरान इंसेंटिव दिया जाएगा. इन सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद इन चिकित्सकों ने हड़ताल खत्म कर दी.