जयपुर. हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या तो वहीं टोंक में 6 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हुई हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है. इस मामले में राजस्थान सरकार के मंत्री मास्टर भंवरलाल का भी बयान आया है.
भंवरलाल ने कहा कि उनकी मांग है कि निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दुष्कर्मी के खिलाफ फास्ट ट्रैक में सुनवाई हो और ऐसा जघन्य अपराध करने वाले अपराधी को 3 महीने में सुनवाई करके सरेआम फांसी पर लटका दिया जाए, तब जाकर ऐसे लोग सुधरेंगे.
पढ़ेंः होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए
उन्होंने कहा कि कानून देश में बने हुए हैं, लेकिन इन कानून की पालना जब होगी तभी ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि विदेशों में ऐसे कानून हैं कि ऐसे अपराधियों के गुप्तांग काट दिए जाते हैं तो भारत देश में भी ऐसे अपराधियों को सरेआम फांसी देनी चाहिए. इसके साथ ही मंत्री भंवरलाल ने कहा कि दुष्कर्म के पीछे एक कारण टीवी और मोबाइल भी है, जिसे देखकर इस तरह के अपराधों को यह अपराधी अंजाम देते हैं.