जयपुर. कोरोना प्रकोप के बीच एक बड़ी दुखद खबर भी सामने आई है. राजस्थान के जोगिंदर सिंह सोलंकी जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात थे, और वहां पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे.
शहीद जोगिंदर सिंह सोलंकी की पार्थिव देह 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. जिसके बाद उनकी पार्थिव देह को करौली हिंडौन सिटी के लिए सड़क मार्ग से रवाना भी किया जाएगा. जोगिंदर सिंह सोलंकी का पार्थिव देह मिलिट्री एयरक्राफ्ट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और मिलिट्री के द्वारा उनको सलामी भी दी जाएगी. जिसके बाद सड़क मार्ग से उनकी पार्थिव देह को हिंडौन सिटी ले जाया जाएगा.
यह भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुआ करौली का लाल, गांव में छाई शोक की लहर
आपको बता दें कि शहीद जोगिंदर सिंह सोलंकी जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ लेते हुए शहीद हो गए. शहीद जोगिंदर सिंह सोलंकी की पत्नी और एक बेटी है और उनकी पत्नी और बेटी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. वहीं उनके माता-पिता भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शहीद जोगिंदर सिंह सोलंकी के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.