ETV Bharat / city

राजस्थान : निगम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका...कई नेताओं ने थामा भाजपा का 'हाथ' - जयपुर न्यूज

चुनावों के दौरान अब तक कांग्रेस के एक दर्जन के करीब नेताओं ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंघल, बिदासर की पूर्व प्रधान संतोष मेघवाल और अन्य लोग शामिल हैं.

rajasthan news, jaipur news
कांग्रेस के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:45 PM IST

जयपुर. चुनावी मौसम में नेता और कार्यकर्ताओं के दल-बदल का कार्यक्रम जारी है. अब कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ये नेता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ ही उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

कांग्रेस के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंघल, बिदासर की पूर्व प्रधान संतोष मेघवाल, देवगढ़ नगर पालिका की वाइस चेयरमैन रेखा सोनी, इसी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सोनी, पूर्व कांग्रेस नेता दिनेश वैष्णव, कैलाश गर्ग, नरेश पानेरी के साथी कांग्रेस सेवा दल के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश जोशी और देवगढ़ से आने वाले हेमराज सिसोदिया और गुलशन नागी ने भाजपा का दामन थामा.

बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं में पीसीसी के निवर्तमान सचिव सत्यनारायण सिंह पूर्व में भाजपा में ही थे और संघ विचारधारा से भी जुड़े हुए थे, लेकिन 3 साल पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा और वहां जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान चली उसके बाद भाजपा में वापस आना ही उचित समझा.

पढ़ें- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 के एग्जाम सेंटर जारी, अब एडमिट कार्ड का इंतजार

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया और सांसद दिया कुमारी का कहना है कि बीजेपी का परिवार विशाल परिवार है और यहां पार्टी की रीती नीतियों में विश्वास व्यक्त करने वालों का स्वागत है. इनके अनुसार कांग्रेस से भाजपा में आए इन तमाम नेताओं ने भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है और उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

फिलहाल, नगर निगम के चुनाव चल रहे हैं और जल्द ही पंचायत और जिला परिषद चुनाव भी आने हैं. ऐसे में हर नेता और कार्यकर्ता अब अपने राजनीतिक लाभ और हानि का आकलन करते ही दल बदलने का काम कर रहा है. संभवत: जिला परिषद चुनाव तक ये सिलसिला जारी रहेगा.

जयपुर. चुनावी मौसम में नेता और कार्यकर्ताओं के दल-बदल का कार्यक्रम जारी है. अब कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ये नेता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ ही उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

कांग्रेस के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंघल, बिदासर की पूर्व प्रधान संतोष मेघवाल, देवगढ़ नगर पालिका की वाइस चेयरमैन रेखा सोनी, इसी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सोनी, पूर्व कांग्रेस नेता दिनेश वैष्णव, कैलाश गर्ग, नरेश पानेरी के साथी कांग्रेस सेवा दल के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश जोशी और देवगढ़ से आने वाले हेमराज सिसोदिया और गुलशन नागी ने भाजपा का दामन थामा.

बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं में पीसीसी के निवर्तमान सचिव सत्यनारायण सिंह पूर्व में भाजपा में ही थे और संघ विचारधारा से भी जुड़े हुए थे, लेकिन 3 साल पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा और वहां जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान चली उसके बाद भाजपा में वापस आना ही उचित समझा.

पढ़ें- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2020 के एग्जाम सेंटर जारी, अब एडमिट कार्ड का इंतजार

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया और सांसद दिया कुमारी का कहना है कि बीजेपी का परिवार विशाल परिवार है और यहां पार्टी की रीती नीतियों में विश्वास व्यक्त करने वालों का स्वागत है. इनके अनुसार कांग्रेस से भाजपा में आए इन तमाम नेताओं ने भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है और उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

फिलहाल, नगर निगम के चुनाव चल रहे हैं और जल्द ही पंचायत और जिला परिषद चुनाव भी आने हैं. ऐसे में हर नेता और कार्यकर्ता अब अपने राजनीतिक लाभ और हानि का आकलन करते ही दल बदलने का काम कर रहा है. संभवत: जिला परिषद चुनाव तक ये सिलसिला जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.