ETV Bharat / city

मौसम का असर Airport पर भी, कई Flights अपने निर्धारित समय के मुताबिक लेट से उड़ान भरी - खराब मौसम का असर

प्रदेश में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. इसी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन ऑफ फ्लाइट की लेटलतीफी भी शुरू हो गई है, जिसके चलते आज यानि की मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली फ्लाइटों के समय में काफी देरी देखने को मिली है. इसमें ज्यादातर फ्लाइटें 5 से 6 घंटे तक लेट हुई हैं.

यपुर न्यूज, jaipur latest news, जयपुर एयरपोर्ट, jaipur international airport, फ्लाइट हुई अपने समय से लेट,Flight was delayed by its time
जयपुर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें निर्धारित समय से हुई लेट
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 3:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर मंगलवार को खराब मौसम का असर देखने को मिला. उसके बाद कई फ्लाइटें अपने समय से देरी से टेक ऑफ और लैंड हुईं. बता दें कि ज्यादातर फ्लाइटों के समय में करीब 5 से 6 घंटे की देरी भी देखने को मिली है.

इसके साथ ही इसका असर लगातार यात्रियों पर देखने को मिल रहा है. वहीं बाहर जाने वाले यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर आज परेशान होते भी नजर आए. वहीं इसके साथ ही गो एयर, इंडिगो, स्पाइस जेट सहित करीब 8 फ्लाइटें अपने समय से लेट उड़ी.

जयपुर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें निर्धारित समय से हुई लेट

आपको बता दें कि इस सर्दी के मौसम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन और फ्लाइटों के समय में देरी देखने को मिली है. इससे पहले भी पिछले 1 सप्ताह से लगातार फ्लाइटों की लेटलतीफी देखने को मिल रही थी. जिसके बाद एक बार फिर फ्लाइट अपने समय से लेट हो गई है. फ्लाइट लेट और रद्द होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के सभी प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए हैं.

जयपुर एयरपोर्ट टैग 3 सिस्टम भी हो रहा फेल...

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल टैग 3 सिस्टम लगाया गया था, जिसके अंतर्गत यदि पायलट को विजिबिलिटी 75 मीटर के अंदर मिलती है तो वह फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड कर सकता है. लेकिन सर्दी का कहर अब इस हद तक हो चुका है कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगा टैग 3 सिस्टम भी अब फेल होता नजर आ रहा है, जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लेटलतीफी का दौर लगातार बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : Special: सम्राट की नगरी में अंग्रेजों के जमाने का 'धोबी घाट', रोजाना धुले जाते हैं हजारों लोगों के कपड़े

ये फ्लाइटें हुई अपने समय से लेट...

  • जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली गो एयर की g8- 701 यह फ्लाइट सुबह 9 बजे जाती है, अहमदाबाद लेकिन आज गई 2:10 पर
  • जयपुर से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की 6E- 913 यह फ्लाइट 1:45 पर जाती है, वाराणसी लेकिन आज जाएगी 5:30 पर
  • जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e- 914 शाम 5:45 जाती है हैदराबाद, लेकिन आज जाएगी 7:30 बजे
  • जयपुर से कोलकाता जाने वाली गो एयर की g8- 702 शाम 7:15 बजे जाती है, कोलकाता लेकिन आज जाएगी 9 बजे
  • कोलकाता से जयपुर आने वाली गो एयर की g8- 701 सुबह 8:25 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते आए 2 बजे
  • हैदराबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-913 5 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज जाएगी शाम 5:05 पर
  • वाराणसी से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की sg -2982 शाम 5 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते शाम 6:30 बजे आएगी जयपुर
  • वाराणसी से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-914 शाम 5:15 बजे आती है जयपुर, लेकिन आ जाएगी 7:30 आएगी

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर मंगलवार को खराब मौसम का असर देखने को मिला. उसके बाद कई फ्लाइटें अपने समय से देरी से टेक ऑफ और लैंड हुईं. बता दें कि ज्यादातर फ्लाइटों के समय में करीब 5 से 6 घंटे की देरी भी देखने को मिली है.

इसके साथ ही इसका असर लगातार यात्रियों पर देखने को मिल रहा है. वहीं बाहर जाने वाले यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर आज परेशान होते भी नजर आए. वहीं इसके साथ ही गो एयर, इंडिगो, स्पाइस जेट सहित करीब 8 फ्लाइटें अपने समय से लेट उड़ी.

जयपुर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें निर्धारित समय से हुई लेट

आपको बता दें कि इस सर्दी के मौसम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन और फ्लाइटों के समय में देरी देखने को मिली है. इससे पहले भी पिछले 1 सप्ताह से लगातार फ्लाइटों की लेटलतीफी देखने को मिल रही थी. जिसके बाद एक बार फिर फ्लाइट अपने समय से लेट हो गई है. फ्लाइट लेट और रद्द होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के सभी प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए हैं.

जयपुर एयरपोर्ट टैग 3 सिस्टम भी हो रहा फेल...

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल टैग 3 सिस्टम लगाया गया था, जिसके अंतर्गत यदि पायलट को विजिबिलिटी 75 मीटर के अंदर मिलती है तो वह फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड कर सकता है. लेकिन सर्दी का कहर अब इस हद तक हो चुका है कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगा टैग 3 सिस्टम भी अब फेल होता नजर आ रहा है, जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लेटलतीफी का दौर लगातार बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : Special: सम्राट की नगरी में अंग्रेजों के जमाने का 'धोबी घाट', रोजाना धुले जाते हैं हजारों लोगों के कपड़े

ये फ्लाइटें हुई अपने समय से लेट...

  • जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली गो एयर की g8- 701 यह फ्लाइट सुबह 9 बजे जाती है, अहमदाबाद लेकिन आज गई 2:10 पर
  • जयपुर से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की 6E- 913 यह फ्लाइट 1:45 पर जाती है, वाराणसी लेकिन आज जाएगी 5:30 पर
  • जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e- 914 शाम 5:45 जाती है हैदराबाद, लेकिन आज जाएगी 7:30 बजे
  • जयपुर से कोलकाता जाने वाली गो एयर की g8- 702 शाम 7:15 बजे जाती है, कोलकाता लेकिन आज जाएगी 9 बजे
  • कोलकाता से जयपुर आने वाली गो एयर की g8- 701 सुबह 8:25 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते आए 2 बजे
  • हैदराबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-913 5 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज जाएगी शाम 5:05 पर
  • वाराणसी से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की sg -2982 शाम 5 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते शाम 6:30 बजे आएगी जयपुर
  • वाराणसी से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-914 शाम 5:15 बजे आती है जयपुर, लेकिन आ जाएगी 7:30 आएगी
Intro:जयपुर एंकर-- प्रदेश में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है . और इसी के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन ऑफ फ्लाइट की लेटलतीफी भी शुरू हो गई है . आपको बता दें कि आज भी जयपुर एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली फ्लाइट ओं के समय में काफी देरी देखने को मिली है . जिसमें ज्यादातर फ्लाइट 5 से 6 घंटे तक लेट हुई है. आपको बता दें कि फ्लाइट के लेट होने की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Body:जयपुर-- प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर आज खराब मौसम का असर देखने को मिला. जिसके बाद कई फ्लाइट अपने समय से टेक ऑफ और लैंड हुई. आपको बता दें कि ज्यादातर फ्लाइटों के समय में करीब 5 से 6 घंटे की देरी भी देखने को मिली है . इसके साथ ही इसका असर लग- तार यात्रियों पर देखने को मिल रहा है. वही बाहर जाने वाले यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर आज परेशान होते भी नजर आए . तो वही इसके साथ ही गो एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट सहित करीब 8 फ्लाइट अपने समय से लेट उड़ी. आपको बता दें कि इस सर्दी के मौसम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि . जब जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन और फ्लाइटों के समय में देरी देखने को मिली है . इसके साथ ही इससे पहले भी पिछले 1 सप्ताह से लगातार फ्लाइटों की लेटलतीफी देखने को मिल रही थी . जिसके बाद एक बार फिर फ्लाइट अपने समय से लेट हो गई है . फ्लाइट लेट और रद्द होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं . लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो. जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के सभी प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए हैं .

जयपुर एयरपोर्ट टैग 3 सिस्टम भी हो रहा फेल -

आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल टैग 3 सिस्टम लगाया गया था . जिसके अंतर्गत यदि पायलट को विजिबिलिटी 75 मीटर के अंदर मिलती है . तो वह फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड कर सकता है . लेकिन सर्दी का कहर अब इस हद तक हो चुका है . कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगा टैग 3 सिस्टम भी अब फेल होता नजर आ रहा है . जिसके कारण ही जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लेटलतीफी का दौर लगातार बना हुआ है.

-यह फ्लाइट हुई अपने समय से लेट

- जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली गो एयर की g8- 701 यह फ्लाइट सुबह 9:00 बजे जाती है अहमदाबाद लेकिन आज गई 2:10 पर

- जयपुर से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की 6E- 913 यह फ्लाइट 1:45 पर जाती है वाराणसी लेकिन आज जाएगी 5:30 पर

- जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e- 914 शाम 5:45 जाती है हैदराबाद लेकिन आज जाएगी 7:30 बजे

- जयपुर से कोलकाता जाने वाली गो एयर की g8- 702 शाम 7:15 बजे जाती है, कोलकाता लेकिन आज जाएगी 9:00 बजे

- कोलकाता से जयपुर आने वाली गो एयर की g8- 701 सुबह 8:25 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते आए 2:00 बजे

- हैदराबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-913 5:00 बजे आती है जयपुर लेकिन आज जाएगी शाम 5:05 पर

- वाराणसी से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की sg -2982 शाम 5:00 बजे आती है जयपुर लेकिन आज देरी के चलते शाम 6:30 बजे आएगी जयपुर

- वाराणसी से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-914 शाम 5:15 बजे आती है जयपुर लेकिन आ जाएगी 7:30 पर






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.