ETV Bharat / city

अवैध परिवहन मामले में विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी एसीबी के रडार पर - राजस्थान परिवहन विभाग

अवैध वसूली को लेकर गिरफ्तार परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मामले में एसीबी ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है. इस मामले में परिवहन विभाग के उप निरीक्षक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है.

ACB action, jaipur news,
अवैध परिवहन के मामले में परिवहन विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी एसीबी के रडार पर
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 2:28 PM IST

जयपुर. एसीबी मुख्यालय के निर्देशन पर कोटा एसीबी इकाई द्वारा गुरुवार को डूंगरपुर जिले में रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली का पर्दाफाश करते हुए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद इस पूरे प्रकरण में एसीबी ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है. एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए हैं.

अवैध परिवहन के मामले में परिवहन विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी एसीबी के रडार पर

एसीबी द्वारा की जा रही जांच में परिवहन विभाग के अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम उजागर हुए हैं, जिन पर निगरानी रखी जा रही है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए परिवहन विभाग के उप निरीक्षक छगन मेघवाल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी

एसीबी की टीम द्वारा कार्रवाई करने से पहले ही परिवहन विभाग के कुछ कर्मचारी रिश्वत की राशि लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को पहुंचाने के लिए निकल गए जिन की सूचना एसीबी के हाथ लगी है. इसके साथ ही परिवहन विभाग के अनेक अधिकारियों के फोन भी एसीबी द्वारा सर्विलांस पर लिए गए, जिसमें भी अधिकारियों द्वारा रिश्वत राशि लेने की बात उजागर हुई है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एसीबी के शिकंजे में होंगे.

जयपुर. एसीबी मुख्यालय के निर्देशन पर कोटा एसीबी इकाई द्वारा गुरुवार को डूंगरपुर जिले में रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली का पर्दाफाश करते हुए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद इस पूरे प्रकरण में एसीबी ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है. एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए हैं.

अवैध परिवहन के मामले में परिवहन विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी एसीबी के रडार पर

एसीबी द्वारा की जा रही जांच में परिवहन विभाग के अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम उजागर हुए हैं, जिन पर निगरानी रखी जा रही है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए परिवहन विभाग के उप निरीक्षक छगन मेघवाल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी

एसीबी की टीम द्वारा कार्रवाई करने से पहले ही परिवहन विभाग के कुछ कर्मचारी रिश्वत की राशि लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को पहुंचाने के लिए निकल गए जिन की सूचना एसीबी के हाथ लगी है. इसके साथ ही परिवहन विभाग के अनेक अधिकारियों के फोन भी एसीबी द्वारा सर्विलांस पर लिए गए, जिसमें भी अधिकारियों द्वारा रिश्वत राशि लेने की बात उजागर हुई है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एसीबी के शिकंजे में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.