जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम बदमाश मनीष सैनी और उसके गिरोह से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. सीएसटी टीम ने मनीष सैनी, अक्षय सैनी, राकेश सैनी, चंदन सिंह और उजागर सिंह को आमेर इलाके में एक युवक पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया है. वहीं, पूछताछ में कई खुलासे सामने आ रहे हैं.
बता दें, मनीष सैनी जयपुर का हार्डकोड बदमाश है. आरोपी के खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में रंगदारी, हथियार रखना, मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में करीब 28 मामले दर्ज हैं. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश मनीष सैनी भीलवाड़ा में राकेश की हत्या करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मनीष सैनी लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली के कई गैंगस्टर के संपर्क में है. दिल्ली में बदमाश राजेश भारती की दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर के दौरान मौत हो गई थी. इसी बदमाश राजेश भारती को फरारी के दौरान मनीष सैनी ने शरण दी थी.
पूछताछ में सामने आया है कि मनीष सैनी अपराध की दुनिया में एक बड़ा नाम बनना चाहता है. इसी के चलते वे राजस्थान, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के गैंगस्टर के संपर्क में हैं. मनीष सैनी और उसके कई व्यापारियों को हत्या कर डरा धमका कर रंगदारी मांगने का काम करते हैं. फिलहाल, सभी से पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः 1 से 10 तक गिनती लिखी जैकेट पहनकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक, कहा- राहुल गांधी को याद...
सीएसटी टीम की एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि मनीष सैनी खो नागोरियां थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ करीब 28 मामले दर्ज हैं. मनीष सैनी गैंग के लोग भीलवाड़ा में राकेश कुमावत नाम के युवक की हत्या करने का प्लान बना रहे थे. मनीष सैनी ने बड़े गैंगस्टर्स को फरारी के दौरान शरण देने का काम भी किया है. मनीष सैनी और उसकी गैंग से लगातार पूछताछ की जा रही है. गैंग से हथियार बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है. उनके अन्य साथी जिनके पास हथियार होना बताया जा रहा है, वह फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपी से पूछताछ में और कई खुलासे होने की संभावना है. मनीष सैनी लोगों को भय दिखाकर रंगदारी वसूल करने का काम करता है. व्यापारियों और सटोरियों को अपना निशाना बनाते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है.