ETV Bharat / city

Manish Saini Gang: मनीष सैनी गैंग ने प्रॉपर्टी डीलर से फोन कर मांगी 10 लाख की रंगदारी - जयपुर में मनीष सैनी गैंग

राजधानी में मनीष सैनी गैंग एक्टिव हो गई है. हाल ही इस गैंग के रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले सामने आए (Manish Saini gang extortion cases in Jaipur) हैं. पिछले दिनों गैंग ने मालपुरा गेट थाना इलाके में एक व्यापारी से धमकी दे 10 लाख रुपए मांगे थे. अब मुहाना थाना इ​लाके में कारोबारी राहुल मीणा से भी रंगदारी के 10 लाख मांगे गए हैं. हालांकि दोनों ही मामलों में अब तक खाली हाथ है.

Manish Saini gang extortion cases in Jaipur
लोगों को धमकाकर रंगदारी मांग रही मनीष सैनी गैंग, पुलिस नहीं लगा पा रही है बदमाशों का सुराग
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:16 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 8:15 AM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से मनीष सैनी गैंग एक्टिव हो चली है और व्यापारी व प्रॉपर्टी कारोबारियों को धमका कर उनसे रंगदारी की मांग कर रही है. पिछले 1 सप्ताह में मनीष सैनी गैंग ने दो लोगों को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई (Manish Saini gang extortion cases in Jaipur) है.

मनीष सैनी गैंग ने मालपुरा गेट थाना इलाके में गत दिनों पूर्व एक व्यापारी उमेश शर्मा को फोन कर धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की गई थी तो वहीं अब मुहाना थाना इलाके में भी गैंग ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी राहुल मीणा को फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी (Extortion money demanded by Manish Saini gang in Jaipur) है. जिसे लेकर राहुल मीणा ने मुहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस को गैंग का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.दूसरी तरफ बदमाशों की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के चलते व्यापारी और उनका परिवार काफी खौफ में है.

पढ़ें: Miscreants Demanded Rs 5 lakh Extortion: हार्डवेयर व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी...चिट्ठी में लिखा '5 लाख दे अन्यथा तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे'

10 लाख दे, वरना खुद मर जा या मरने को रह तैयार: एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि मनीष सैनी गैंग के प्रॉपर्टी कारोबारी को रंगदारी के लिए धमकी देने के प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है. मनीष सैनी गैंग की तलाश में सीएसटी और डीएसटी साउथ लगातार जुटी हुई है. मनीष सैनी गैंग ने 29 मई को प्रॉपर्टी कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी. इस पर जब कारोबारी ने रंगदारी देने से मना किया तो उसे मनीष सैनी और उसकी गैंग के अन्य सदस्यों ने अलग-अलग दिन पर व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देते हुए कहा कि या तो 10 लाख रुपए दे, नहीं तो खुद मर जा या मरने को तैयार रह. मनीष सैनी ने प्रॉपर्टी कारोबारी को धमकाते हुए यह भी कहा कि राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के आदमी अजय यादव को भी उसने ही करवाया था और जब महेश जोशी ही उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते तो फिर प्रॉपर्टी कारोबारी की क्या औकात.

पढ़ें: रंगदारी न देने पर सामान फेंका, डीएमके के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

अब मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रही मनीष सैनी गैंग: जब प्रॉपर्टी कारोबारी ने मुहाना थाने में मनीष सैनी गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, तो उसके बाद भी मनीष सैनी और उसके गिरोह के बदमाशों ने लगातार पीड़ित को धमकाना जारी रखा. शनिवार को मनीष सैनी ने पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल कर मुकदमा वापस लेने और मुकदमा वापस नहीं लेने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. मनीष ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि पुलिस ज्यादा से ज्यादा उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी और वह फिर जमानत पर बाहर आ जाएगा. मनीष ने धमकी दी की वह जेल के अंदर बैठ कर भी पीड़ित की हत्या करवा सकता है.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से मनीष सैनी गैंग एक्टिव हो चली है और व्यापारी व प्रॉपर्टी कारोबारियों को धमका कर उनसे रंगदारी की मांग कर रही है. पिछले 1 सप्ताह में मनीष सैनी गैंग ने दो लोगों को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई (Manish Saini gang extortion cases in Jaipur) है.

मनीष सैनी गैंग ने मालपुरा गेट थाना इलाके में गत दिनों पूर्व एक व्यापारी उमेश शर्मा को फोन कर धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की गई थी तो वहीं अब मुहाना थाना इलाके में भी गैंग ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी राहुल मीणा को फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी (Extortion money demanded by Manish Saini gang in Jaipur) है. जिसे लेकर राहुल मीणा ने मुहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस को गैंग का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.दूसरी तरफ बदमाशों की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के चलते व्यापारी और उनका परिवार काफी खौफ में है.

पढ़ें: Miscreants Demanded Rs 5 lakh Extortion: हार्डवेयर व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी...चिट्ठी में लिखा '5 लाख दे अन्यथा तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे'

10 लाख दे, वरना खुद मर जा या मरने को रह तैयार: एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि मनीष सैनी गैंग के प्रॉपर्टी कारोबारी को रंगदारी के लिए धमकी देने के प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है. मनीष सैनी गैंग की तलाश में सीएसटी और डीएसटी साउथ लगातार जुटी हुई है. मनीष सैनी गैंग ने 29 मई को प्रॉपर्टी कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी. इस पर जब कारोबारी ने रंगदारी देने से मना किया तो उसे मनीष सैनी और उसकी गैंग के अन्य सदस्यों ने अलग-अलग दिन पर व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देते हुए कहा कि या तो 10 लाख रुपए दे, नहीं तो खुद मर जा या मरने को तैयार रह. मनीष सैनी ने प्रॉपर्टी कारोबारी को धमकाते हुए यह भी कहा कि राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के आदमी अजय यादव को भी उसने ही करवाया था और जब महेश जोशी ही उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते तो फिर प्रॉपर्टी कारोबारी की क्या औकात.

पढ़ें: रंगदारी न देने पर सामान फेंका, डीएमके के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

अब मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रही मनीष सैनी गैंग: जब प्रॉपर्टी कारोबारी ने मुहाना थाने में मनीष सैनी गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, तो उसके बाद भी मनीष सैनी और उसके गिरोह के बदमाशों ने लगातार पीड़ित को धमकाना जारी रखा. शनिवार को मनीष सैनी ने पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल कर मुकदमा वापस लेने और मुकदमा वापस नहीं लेने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. मनीष ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि पुलिस ज्यादा से ज्यादा उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी और वह फिर जमानत पर बाहर आ जाएगा. मनीष ने धमकी दी की वह जेल के अंदर बैठ कर भी पीड़ित की हत्या करवा सकता है.

Last Updated : Jun 6, 2022, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.