जयपुर. प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राजधानी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.
राजधानी जयपुर में दाधीच समाज के तत्वाधान में माणक चौक थाना पुलिस के सहयोग से निशुल्क मास्क वितरित किए गए. माणक चौक थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ की प्रेरणा से परकोटे में चलाए जा रहे अभियान नो मास्क नो एंट्री के तहत निशुल्क मासिक वितरण किया गया.
दाधीच समाज के तत्वाधान में बड़ी चौपड़ से मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया. माणक चौक थाना पुलिस के जवानों के साथ दाधीच समाज के युवा प्रदीप शर्मा, सुधीश कुमार दाधीच, मनीष शर्मा और तेज प्रकाश शर्मा ने आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे, उनको मास्क की उपयोगिता समझाकर मास्क वितरित किए गए.
पढ़ें- सांभर झील के हालात जानने के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन
इस दौरान सभी ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों को भी बिना मास्क सवारी ना बैठाने के लिए समझाया गया. सभी को मास्क बांटकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इस अभियान में सिविल डिफेंस की टीम का भी सहयोग रहा. टीम के जवानों ने मोटरसाइकिल रैली और पोस्टर के माध्यम से आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. ये अभियान समय-समय पर परकोटे में चलाकर लोगों को लगातार मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.