गुरुग्राम: पुलिस ने डेढ़ साल पहले फाजिलपुर झाड़सा गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दामाद समेत दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी दामाद नरेश ने खुलासा किया कि पत्नी के साथ झगड़ा होने पर उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी रंजिश को लेकर उसने एक करोड़ की सुपारी देकर बदमाशों से ससुर की हत्या करवा दी थी. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि नरेश की पत्नी मृतक हरपाल की गोद ली हुई बेटी थी और हरपाल की संपत्ति का कोई दूसरा वारिस ना होने के कारण नरेश ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
डेढ़ साल पहले हुई थी हरपाल की हत्या
दरअसल, 26 जनवरी 2019 को फाजिलपुर झाड़सा गांव निवासी हरपाल की कुछ बदमाशों ने सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी थी. सूचना के बाद पुलिस जांच में उनकी बेटी ने बताया कि उनके पिता प्लाट से लौट के घर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने बहाने से उन्हें रोका और गोली मारकर फरार हो गए.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
गुरुवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर केएमपी के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में मृतक का दामाद नरेश और उसके दो साथी जयवीर और विकास यादव शामिल हैं. पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
जेल में रची हत्या थी साजिश
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ससुर द्वारा मारपीट के बाद अवैध हथियार रखने के केस में नरेश जेल गया था. वहां पर उसकी मुलाकात विकास यादव और उसके साथी से हुई. वहीं पर उसने अपने ससुर की हत्या की साजिश रची.
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में क्या रहा खास, ईटीवी भारत से मंत्री बीडी कल्ला ने किया साझा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक करोड़ रुपये की सुपारी के लिए उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने दादा की जमीन विकास के नाम करवा दी. ये बात उसके पिता को पता चली तो उन्होंने किसी तरह जमीन वापस अपने नाम करवा ली. नरेश बदमाशों को सुपारी की रकम देने का इंतजाम ही कर रहा था कि पुलिस की गिरफ्त में आ गया.