जयपुर. फायरिंग की एक सूचना ने पुलिस को रात भर परेड करवा दी. मामला कालवाड़ थाना इलाके का है जहां गुरुवार देर रात एक फायरिंग की सूचना से इलाके में दहशत मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग की घटना का पता लगाने का प्रयास किया. साथ ही नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन सूचना झूठी निकली.
हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया और आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई गई. मामले में थानाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात को वीपी सिंह नाम के युवक ने मंगलम सिटी में फायरिंग की सूचना दी, जिसमें बताया कि वो दवाई लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान सफारी गाड़ी में आए युवकों से उसकी कहासुनी हो गई. कुछ देर कहासुनी के बाद युवक वापस घर की तरफ जा ही रहा था कि इसी बीच अंधेरे में पटाखे चलने की आवाज सुनाई दी. युवक ने पटाखे की आवाजा को फायरिंग बात कर पुलिस को इसकी सूचना दी.
पढ़ें: जयपुरः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
सूचना मिलने पर पुलिस ने रात भर छानबीन की. लेकिन, मौके से कोई सबूत नहीं मिले. वहीं आसपास रहने वाले लोगों ने भी इस तरह की घटना होने से इनकार कर दिया. इसपर पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाला युवक नशे में था. फिलहाल, युवक से पूछताछ जारी है.