जयपुर. मुहाना थाना इलाके में किसी की मदद करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. 3 लाख रुपए उधार देकर मदद की तो आरोपी नकली सोना गिरवी रख रुपए लेकर भाग गया. पीड़ित ताराचंद ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने रुपए उधार देकर दूसरे की मदद की थी. लेकिन बाद में पता चला कि नकली सोना गिरवी रख रुपए लेकर गायब हो गया.
पुलिस के मुताबिक मुहाना थाना इलाके में पीड़ित ताराचंद के पास सोफा रिपेयरिंग का काम करने वाला पड़ोसी नानाराम आया. नानाराम ने पीड़ित ताराचंद को कहा कि पत्नी अस्पताल में भर्ती है और ज्यादा बीमार है. इलाज के लिए रुपए की जरूरत है. समय पर इलाज नहीं हो पाया तो पत्नी की मौत हो सकती है.
पढ़ें: Jodhpur Discom Theft Case: जोधपुर डिस्कॉम के AEN के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
आरोपी नानाराम ने ताराचंद को सोने के जेवर देकर कहा कि यह गिरवी रख लो. आरोपी ने कहा कि सोना करीब 5 लाख रुपए का है, चेक करवा लीजिए. मुझे 3 लाख रुपए अर्जेंट चाहिए. पीड़ित ताराचंद ने सोने के तीन टुकड़े चेक करवाए, तो वह असली पाए. पीड़ित ने किसी अन्य व्यक्ति से रुपए उधार लेकर आरोपी नानाराम को दे दिए. लेकिन इसके बाद पूरे सोने को चेक करवाया तो उसमें केवल तीन ही टुकड़े असली थे.
पढ़ें: rape with 11 year old in Kota: 32 वर्षीय शादीशुदा युवक ने बालिका से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
मामले का खुलासा होने के बाद से ही नानाराम का फोन बंद है उसके घर पर ताला लगा हुआ है. आरोपी ने दुकान पर भी आना जाना बंद कर दिया. आरोपी के फरार होने पर पीड़ित ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया है.