ETV Bharat / city

Man Beaten Up In Jaipur Police Custody: शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार शख्स के साथ थाने में हुई मारपीट, SHO समेत 8 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 1:32 PM IST

शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार शख्स ने अपने साथ पुलिस स्टेशन में हुई मारपीट (Man Beaten Up In Jaipur Police Custody) के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उसने 8 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध FIR किया है.

Man Beaten Up In Jaipur Police Custody
थाने में मारपीट पर पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर. राजधानी के तुंगा थाने में शांति भंग (Peace Violation Case Against Jaipur Man) के आरोप में बंद एक आरोपी के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की. इसके खिलाफ शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार मोनू नामक व्यक्ति ने तुंगा थाने के एसएचओ सहित 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने कहा है कि उसके साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट (Man Beaten Up In Jaipur Police Custody) हुई है.

प्रकरण की जांच एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा को सौंपी गई है. पुलिस के मुताबिक तुंगा क्षेत्र में रहने वाले मोनू लाटा शर्मा को तुंगा पुलिस ने किसी ठेला चालक से मारपीट करने के मामले में 2 दिन पहले शांति भंग करने की धाराओं (Peace Violation Case Against jaipur man) में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाने में आरोपी के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट (Man Beaten Up In Jaipur Police Custody) की गई जिसके चलते आरोपी को चोट भी आई.

पढ़ें- Jodhpur police arrested thief gang: भागलपुर की गैंग ने घरों में नौकर बन की थी नकबजनी, जयपुर से गिरफ्तार हुआ गिरोह

ये भी पढ़ें- जोधपुर में साथी पुलिसकर्मी के बीमार होने पर कांस्टेबल ने लिखा छुट्टी के लिए पत्र...हवाला दिया 'मन नहीं लग रहा है'

पढ़ें- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, आंध्र प्रदेश से पकड़ कर लाई पुलिस... जयपुर में मामला दर्ज, CID-CB को सौंपी गई जांच

पढ़ें-Jaipur ACB Action : RPF का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

इनके खिलाफ FIR!: पुलिस की मारपीट से घायल मोनू ने एसएचओ रमेश कुमार, हीरा लाल हैड कांस्टेबल, नेमाराम कांस्टेबल, सत्यप्रकाश वाहन चालक कांस्टेबल, राजेन्द्र और मेघाराम कांस्टेबल, अशोक कांस्टेबल और अमर सिंह एएसआई प के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मोनू का मेडिकल मुआयना करवाने के बाद आईपीसी की धारा 166, 167, 323, 341, 325, 307, 193, 211, 499, 500 समेत 120बी में केस दर्ज किया है.

जयपुर. राजधानी के तुंगा थाने में शांति भंग (Peace Violation Case Against Jaipur Man) के आरोप में बंद एक आरोपी के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की. इसके खिलाफ शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार मोनू नामक व्यक्ति ने तुंगा थाने के एसएचओ सहित 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने कहा है कि उसके साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट (Man Beaten Up In Jaipur Police Custody) हुई है.

प्रकरण की जांच एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा को सौंपी गई है. पुलिस के मुताबिक तुंगा क्षेत्र में रहने वाले मोनू लाटा शर्मा को तुंगा पुलिस ने किसी ठेला चालक से मारपीट करने के मामले में 2 दिन पहले शांति भंग करने की धाराओं (Peace Violation Case Against jaipur man) में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाने में आरोपी के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट (Man Beaten Up In Jaipur Police Custody) की गई जिसके चलते आरोपी को चोट भी आई.

पढ़ें- Jodhpur police arrested thief gang: भागलपुर की गैंग ने घरों में नौकर बन की थी नकबजनी, जयपुर से गिरफ्तार हुआ गिरोह

ये भी पढ़ें- जोधपुर में साथी पुलिसकर्मी के बीमार होने पर कांस्टेबल ने लिखा छुट्टी के लिए पत्र...हवाला दिया 'मन नहीं लग रहा है'

पढ़ें- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, आंध्र प्रदेश से पकड़ कर लाई पुलिस... जयपुर में मामला दर्ज, CID-CB को सौंपी गई जांच

पढ़ें-Jaipur ACB Action : RPF का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

इनके खिलाफ FIR!: पुलिस की मारपीट से घायल मोनू ने एसएचओ रमेश कुमार, हीरा लाल हैड कांस्टेबल, नेमाराम कांस्टेबल, सत्यप्रकाश वाहन चालक कांस्टेबल, राजेन्द्र और मेघाराम कांस्टेबल, अशोक कांस्टेबल और अमर सिंह एएसआई प के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मोनू का मेडिकल मुआयना करवाने के बाद आईपीसी की धारा 166, 167, 323, 341, 325, 307, 193, 211, 499, 500 समेत 120बी में केस दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.