जयपुर. झांसेबाज मामा भांजे को पढ़ाई के नाम पर बिहार से जयपुर लेकर आया (Mama drags Bhanja into Bangle Factory as labor) था. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी गोपाल किशन ने बताया कि 15 साल का किशोर बीमार था फिर भी उससे इतना काम कराया गया कि वो सोमवार को बेहोश होकर गिर गया. बाद में इस बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच किशोर को (Fraud Mama Greed Kills Bhanja) अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने अपनी ओर से मृतक के मामा पर गैर इरातदन हत्या (Maternal Uncle Greed Kills Nephew) समेत सात अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. इस मामले में आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे प्रकरण में मृतक की मामी से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. उनके जयपुर पहुंचने के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
दो महीने पहले मामा के साथ गांव से आया था भांजा: जांच अधिकारी गोपाल किशन ने बताया कि मामले में बिहार के समस्तीपुर निवासी रामुदास को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चूड़ी कारखाने का संचालन करने वाले सुल्तान खान नामक व्यक्ति की तलाश की जा रही है. करीब दो महीने पहले रामुदास अपनी बहन के पास बिहार गया था और बिहार से वापस जयपुर आते समय रामुदास ने अपनी बहन से भांजे के बारे में बात की. भांजे को काम सिखाने और पढ़ाने के नाम पर जयपुर ले आया.
चूड़ी के काम पर लगाया: जयपुर लाने के बाद उसे पढ़ाना तो दूर चूड़ियां बनाने के काम पर लगा दिया. पहले तो पांच से छह घंटे तक काम कराया गया और उसके बाद कुछ दिनों से करीब 14-15 घंटे तक काम करवाना शुरु कर दिया. पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में किशोर काम करता था उस कमरे में कोई व्यक्ति कुछ समय रह ले तो दम घुटने से उसकी तबियत बिगड़ जाए. ऐसे कमरे में काम के नाम पर किशोर को इतना टॉर्चर किया गया कि उसकी मौत (Labor From Bihar Dies After Illness In Jaipur) हो गई. पुलिस ने कहा कि वह बीमार था, फिर भी उससे काम कराया जा रहा था.
दम घुटने से हुई किशोर की मौत: पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में किशोर काम कर रहा था वह बिल्कुल भी वातानूकूलित नहीं था. बेहद छोटे कमरे में काफी सामान भरा था और इस बीच लाख की चूड़ियां बनाने का काम होता था. प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि दम घुटने से किशोर की मौत हुई है. मृतक के मामा का कहना था कि किशोर कई दिनों से बीमार था, इस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
भट्टा बस्ती से इसी तरह का केस: कुछ दिन पहले भट्टा बस्ती से भी इसी तरह का केस सामने आया था. बिहार से एक बच्चे को जयपुर लाया गया और उसके बाद उससे बारह से चौदह घंटे काम कराया गया. वह भाग नहीं जाए इसके लिए उसके घुटनों पर चोटें मारी गई थी. उसके पैरों के तलवों को गर्म लोहे से जला दिया गया था. मकान का मालिक बच्चे का यौन शोषण करता था. बच्चे को गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था. बाद में आरोपी दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था.