जयपुर. राजस्थान में लगभग ढाई महीने से बंद शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट को राज्य सरकार ने सशर्त खोलने की अनुमति दी है. जिसके चलते राजधानी के कई बड़े-बड़े मॉल ओपन हो चुके हैं. हालांकि अभी लोग मॉल्स का रुख कम कर रहे हैं. लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में मॉल में वेलकम का अंदाज पूरी तरह से बदल सा गया है.
कोरोना काल के बीच हमारी लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है. इसको देखते हुए जयपुर के प्रसिद्ध और सबसे बड़े मॉल वर्ल्ड ट्रैड पार्क में अब आगंतुकों को संक्रमण मुक्त करने और शरीर का तापमान मापने के सभी बंदोबस्त किए गए हैं. साथ ही दुकानों में सामान ले जाने से पहले उसे तय समय तक एक निश्चित स्थान पर रखना होगा, इसके लिए जगह चिन्हित की गई है. इसके अलावा पूरे मॉल को संक्रमण मुक्त किया गया है और मॉल के भीतर कई जगह पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की है.
पढ़ें- प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का विरोध जारी, कहा- मांगें नहीं मानी तो प्रदेश में नहीं चलेगी अन्तरराज्यीय बसें
शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी में मॉल शॉपिंग ही नहीं, मौज मस्ती के लिए भी लोग आते हैं. लेकिन कोरोना काल के बाद अब मॉल की जिंदगी भी बदल गई है. मॉल में जाने से पहले सैनिटाइजर टनल से लोगों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद ही मॉल में एंट्री दी जा रही है. लेकिन कई मॉल की दुकानों तक पहुंचने के लिए सैनिटाइजिंग के बाद पीपीई किट पहने कर्मचारी तापमान मापते हैं. फिर नाम-पते और मोबाइल नंबर के साथ ऑफलाइन व ऑनलाइन एंट्री की जाती है. फिर ऑटोमेटिक हाथ सैनिटाइजिंग के बाद आगे प्रवेश मिलता है.
एक्सीलेटर बेल्ट्स का ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन
लोगों को कोविड सेफ वर्ल्ड ट्रैड पार्क मिले, ताकि वो यहां घर की तरह सेफ महसूस करें. इसके लिए कई ऐसे प्रयोग किए गए हैं, जिसको कई राज्यों के शहरों के मॉल्स के मालिक फॉलो कर रहे हैं. जिसमें से एक है एक्सीलेटर बेल्ट्स का ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन होना. मॉल्स में दूसरी मंजिलों पर जाने के लिए एक्सीलेटर का उपयोग करना पड़ता है. ऐसे में एक्सीलेटर की बेल्ट्स पर हाथ न लगे, इसको ध्यान में रखते हुए एक्सीलेटर की बेल्ट्स ऑटो सैनिटाइजिंग हो रही है.
वॉइस कंट्रोल से चल रही लिफ्ट
वहीं, WTP के एयर कंडीशनिंग में अल्ट्रा वाल्ट कर्टिग्स उपयोग किए गए हैं. इन अल्ट्रा वाल्ट कर्टिग्स में सैनिटाइजिंग स्प्रे भी हो रहा है, जिससे एक तरह से मॉल के अंदर जो हवा आ रही है, वो भी सैनिटाइज्ड आ रही है. वहीं मॉल में लगी लिफ्ट भी ऑटोमेटिक वॉइस कंट्रोल से चल रही है, जिसमें 3 सदस्यों सवार होकर सिर्फ वॉइस से अन्य मंजिल तक पहुंच सकते हैं.
फूड कोर्ट में भी रखा जा रहा ध्यान
वहीं मॉल में स्थित फूड कोर्ट में भी ग्राहकों का खास ख्याल रखा जा रहा है. मॉल के सदस्यों की एक टीम है, कैसे मॉल को सेफ रखा जाए और लोगों को सेफ्टी महसूस हो, इसके लिए उन्हें ट्रेनिगं भी दी गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराना, मास्क का पहनना अनिवार्य शामिल है.
पढ़ें- जयपुर में कोरोना का ऐसा मरीज जो डॉक्टर्स के लिए बन गया केस स्टडी
बता दें कि जयपुर में लगभग 25 शॉपिंग मॉल गुलजार हो गए हैं. लेकिन अभी तक 80 फीसदी की दुकानें खुली हैं. सामान्य दिनों के मुकाबले 30 फीसदी विजिटर आए और व्यापार 25 फीसदी रहा. शहर में पांच बड़े और लगभग 20 छोटे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है. जिनमें लगभग 5 हजार दुकानें और शोरूम हैं. ऐसे में सामान्य दिनों में 2 लाख के करीब लोग खरीददारी के लिए यहां पहुंचते हैं. वहीं अनलॉक-1 के बाद 40 फीसदी लोग पहुंचे. अगले कुछ माह बाद मॉल्स की रौनक लौटने की संभवना है.