बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह आगरा रोड पर एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Jaipur) हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- Car Hits Road Divider In Behror: धूं धूं कर जली कार, सब राख...देखें Video
इसके बाद बस्सी, कानोता और तूंगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया. बता दें, पुलिस और ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस का शीशा तोड़ा और सभी घायलों को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार में जा रही थी. इसी दौरान चालक को नींद आ गई, और बस ट्रेलर में जा घुसी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना बस्सी थाना क्षेत्र के मोहनपुरा की है.