जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक व्यापारी के घर पर डेढ़ महीने पहले काम पर रखी नौकरानी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide Case in Jaipur) कर ली. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से मालिश का सामान और अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया है और मृतका के परिजनों के जयपुर आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
सदर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा मार्ग निवासी व्यापारी उमेश के तीन मंजिला बंगले में नेपाल निवासी नौकरानी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. मृतका को डेढ़ महीने पहले ही उमेश ने अपने घर पर काम के लिए रखा था. बंगले पर मृतका और उमेश के अलावा और कोई भी व्यक्ति निवास नहीं करता है. देर रात उमेश ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर नौकरानी के आत्महत्या करने की जानकारी दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के पास और कमरे में मालिश का समान और अन्य संदिग्ध वस्तुएं पड़ी हुई पाई गई, जिस पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया.
पढ़ें- कोटा में कोचिंग छात्र ने की सुसाइड, निजी कोचिंग में कर रहा था मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी
इसी बीच व्यापारी उमेश ने पुलिस मुख्यालय में तैनात अपने एक रिश्तेदार एडीजी अधिकारी को मौके पर बुला लिया. एडीजी को देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सकपका गए. फिलहाल, मृतका के परिजनों के नेपाल से जयपुर आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा. प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.