ETV Bharat / city

राजनीतिक नियुक्तियों में मेहनत करने वालों का मान-सम्मान रखा जाएगा : संगठन महामंत्री

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्तियों का मामला अब गरमाने लगा है. ऐसे में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पांच साल मेहनत कर सरकार बनाने में योगदान दिया. उनका राजनीतिक नियुक्तियों में पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा.

political appointments in congress  jaipur news  mahesh sharma gave a statement  संगठन महामंत्री महेश शर्मा  organization general minister mahesh sharma  जयपुर की खबर
राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर संगठन महामंत्री का बयान
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के बाद हर किसी की नजर है कि पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता को राजनीतिक नियुक्तियां कब तक मिलेंगी. वहीं राजनीतिक नियुक्तियों में विधायक, सांसद का चुनाव लड़ चुके नेताओं को शामिल किया जाएगा या फिर संगठन के उन कार्यकर्ताओं को जिन्होंने लगातार विपक्ष में रहते हुए मेहनत की. साथ ही सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, इस पर हर किसी की नजर है.

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर संगठन महामंत्री का बयान

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने इसे लेकर कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बनाई गई कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो चुकी है, जिसमें राजनीतिक नियुक्तियां किसे मिले. उसे लेकर नियम कायदे बनाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि संगठन के जितने भी जिला प्रभारी पदाधिकारी हैं, उनसे सुझाव और नाम मांग लिए गए हैं, जिन नेताओं ने पिछले पांच साल में सड़क पर उतरकर काम किया. उनको राजनीतिक नियुक्तियों में स्थान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पूनिया के बयान पर कल्ला का पलटवार, कहा- BJP की नीति और नियति दोनों ही साफ नहीं

उन्होंने कहा कि विधायक हो या मंत्री सभी संगठन से बनते हैं. संगठन के टिकट दिए जाने पर ही विधायक और मंत्री बने हैं तो ऐसे में संगठन सर्वोपरि है. सरकार बनाने की पहली सीढ़ी संगठन होता है. ऐसे में संगठन के कार्यकर्ता, जिन्होंने पांच साल सरकार बनवाने में भूमिका निभाई है. उनका पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा.

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के बाद हर किसी की नजर है कि पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता को राजनीतिक नियुक्तियां कब तक मिलेंगी. वहीं राजनीतिक नियुक्तियों में विधायक, सांसद का चुनाव लड़ चुके नेताओं को शामिल किया जाएगा या फिर संगठन के उन कार्यकर्ताओं को जिन्होंने लगातार विपक्ष में रहते हुए मेहनत की. साथ ही सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, इस पर हर किसी की नजर है.

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर संगठन महामंत्री का बयान

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने इसे लेकर कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बनाई गई कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो चुकी है, जिसमें राजनीतिक नियुक्तियां किसे मिले. उसे लेकर नियम कायदे बनाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि संगठन के जितने भी जिला प्रभारी पदाधिकारी हैं, उनसे सुझाव और नाम मांग लिए गए हैं, जिन नेताओं ने पिछले पांच साल में सड़क पर उतरकर काम किया. उनको राजनीतिक नियुक्तियों में स्थान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पूनिया के बयान पर कल्ला का पलटवार, कहा- BJP की नीति और नियति दोनों ही साफ नहीं

उन्होंने कहा कि विधायक हो या मंत्री सभी संगठन से बनते हैं. संगठन के टिकट दिए जाने पर ही विधायक और मंत्री बने हैं तो ऐसे में संगठन सर्वोपरि है. सरकार बनाने की पहली सीढ़ी संगठन होता है. ऐसे में संगठन के कार्यकर्ता, जिन्होंने पांच साल सरकार बनवाने में भूमिका निभाई है. उनका पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.