जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चुराने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. महेश नगर थाना इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस बदमाशों तक पहुंची.
पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की 13 बाइक भी बरामद की हैं. इसके साथ ही चुराए गए वाहन किन-किन लोगों को बेचे गए हैं उसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. महेश नगर थाना अधिकारी बालाराम चौधरी ने बताया कि इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया और इलाके में घटित हुई वारदातों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बदमाशों का अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा.
पढ़ें- भरतपुर: RBM अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, VIDEO वायरल
जिस पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चुराने वाली गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए गणेश और सुरेश नामक बदमाश को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया.
वहीं, चोरी की बाइक बाजार में बेचने वाले गैंग के अन्य सदस्य राम नरेश को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 13 बाइक बरामद की. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मालवीय नगर, शिप्रा पथ, सांगानेर सदर, सदर सहित विभिन्न थाना इलाकों में वाहन चुराने की बात कबूली है. पूछताछ में आरोपी ने यह बात भी कबूली है कि वह चुराई गई बाइक 4 से 5 हजार रूपए में बेच दिया करते और जो रुपए प्राप्त होते उसे मौज-मस्ती में उड़ा देते.