जयपुर. राजस्थान में पूर्व की वसुंधरा राजे सरकार के समय लिए गए स्टेट हाईवे से टोल वसूली के बंद करने के निर्णय को वर्तमान की गहलोत सरकार वापस लेने जा रही है. लेकिन इसे लेकर अब नया विवाद सामने आ गया है कि टोल बढ़ोतरी आखिर की किसने है. क्या यह सरकार के स्तर पर फैसला हुआ है या फिर पीडब्ल्यूडी विभाग के स्तर पर, जिसके मंत्री खुद उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं.
गुरुवार को इसी मामले पर बोलते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हर निर्णय को चुनाव के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. सरकार अगर कोई काम करती है तो वह सोच विचार कर ही करती है. अगर कार्यकर्ता कुछ कहते हैं तो मंत्री और मुख्यमंत्री से इस बारे में बात होती रहती है.
यह भी पढ़ेंः वाह मंत्री जी, कलेक्टर साहब ; रन फॉर यूनिटी के लिए 50 मीटर दौड़े, फोटो खिंचवाते ही गाड़ियों में बैठ हो गए रवाना
वहीं महेश जोशी ने कहा कि जो भी जनभावना होगी, उसका ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं, बिना सोचे विचारे वह किसी फैसले को लागू नहीं करेंगे. लेकिन, जो उनका फैसला होगा, वह कांग्रेस को मंजूर होगा. जोशी ने कहा कि पायलट खुद पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, जब उन तक यह बात पहुंच रही है तो वह टोल लगाने को लेकर उचित फैसला ही करेंगे.