जयपुर. प्रदेश की राजधानी में भी नवरात्र स्थापना के साथ गरबा महोत्सव का भी आगाज हो जाएगा. वहीं, एलबीएस कॉलेज ग्राउंड में भी म्हारो डांडिया की धूम देखने को मिलेगी. जिसमें कई फिल्मी सितारे डांडिया खेलते हुए नजर आएंगे. आयोजन को लेकर आयोजकों ने गुरुवार को पोस्टर का विमोचन किया.
बता दें कि 29 सितंबर को नवरात्र के पहले दिन एलबीएस कॉलेज में म्हारो डांडिया कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इस डांडिया में बॉलीवुड की हस्तियां डांडिया में आकर डांडिया खेलेंगी. आयोजक घनश्याम मुलानी ने बताया डांडिया की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान और पॉलिथीन को लेकर लोगों में संदेश दिया जाएगा.
पढ़ें- धौलपुरः विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई...10 लाख की बकाया राशि के लिए उतारे 10 ट्रांसफार्मर
वहीं, महिला साकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष निशा पारीक और आयोजक रजनी पारीक ने बताया कि डांडिया में बॉलीवुड के सितारे पहुंचेंगे. इस डांडिया में कई तरह के इनाम रखे गए हैं. जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस के अलावा बच्चों के लिए भी काफी उपहार रखे गए हैं. साथ ही बच्चों के लिए किड्स जोन भी रखा गया है. जिससे बच्चे पूरी तरह एंजॉय कर सकें.
आयोजकों ने बताया कि डांडिया के जरिए प्राप्त हुई धन राशि को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' स्लोगन पर बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर खर्च किया जाएगा. साथ ही ऐसी गरीब महिलाएं जो बेसहारा है उनके स्वरोजगार का इंतजाम भी करवाया जाएगा. इससे महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट सहायता मिलेगी. जिससे अपने परिवार को अच्छे अंदाज में गुजारा कर सकेंगी.