जयपुर. महाराष्ट्र में चल रहे सरकार बनाने को लेकर लगातार संशय बना हुआ है. लेकिन अब कांग्रेस महाराष्ट्र के नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र में चल रही सियासी संकट को लेकर साफ कर दिया है. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएंगी.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार से ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं का आना-जाना लगातार लगा हुआ है. ऐसे में मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार स्टेट प्लेन के जरिए दिल्ली से जयपुर पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे. महाराष्ट्र के नेता ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम तीनों दल मिलकर ही महाराष्ट्र सरकार बनाएंगे. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर ही यह सरकार बनाएगी.
पढ़ेंः मंगल बना अ'मंगल', राजस्थान में तीन अलग-अलग हादसों में 12 की मौत
वहीं उन्होंने कांग्रेस और शिवसेना की विचारधारा मेल खाएगी, सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि जरूर कांग्रेस और शिवसेना की विचारधारा सेम है. विचारधारा की कोई समस्या नहीं आएगी. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. उसमें भाजपा की कोनसी विचारधारा है. ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी सेना को ही अपना समर्थन देगी.