ETV Bharat / city

Madrasa Parateachers Protest Jaipur: मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस से धक्का-मुक्की, हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने दिल्ली कूच करने से रोका - etv Bharat latest news

नियमितीकरण की मांग को लेकर जयपुर में प्रदर्शन कर रहे मदरसा पैराटीचर्स आज दिल्ली कूच करने जा रहा था लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक (Madarsa Parateachers clash with police) भी हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजकर पैराटीचर्स को दिल्ली जाने से रोका. कुछ पैराटीचर्स को इस दौरान चोटें भी आईं.

Madrasa Parateachers Protest Jaipur
मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस से धक्का-मुक्की
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 5:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मदरसा पैराटीचर्स के दिल्ली कूच के दौरान गुरुवार को काफी हंगामा हुआ. दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों मदरसा पैराटीचर्स (Madarsa Parateachers clash with police) की पुलिस के साथ नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई. इस दौरान पुलिस ने मदरसा पैरा टीचर्स को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.

राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मियों के संयुक्त मोर्चे की ओर से नियमितीकरण की मांग को लेकर गुरुवार को पैदल ही दिल्ली कूच का ऐलान किया गया था. मदरसा पैराटीचर्स लंबे समय से खुद को नियमित करने की मांग (Madrasa Parateachers Protest Jaipur) कर रहे हैं. इसके लिए शहीद स्मारक पर काफी समय से आंदोलनरत हैं. संयुक्त मोर्चा के संरक्षक शमशेर भालू खान खुद 71 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. मदरसा पैराटीचर्स ने बुधवार को शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था और इन्हें गुरुवार को दिल्ली कूच करना था जिसकी तैयारी मदरसा पैराटीचर्स ने पहले ही कर रखी थी. पुलिस प्रशासन ने उनको रोकने के लिए शहीद स्मारक से निकलने वाली रोड पर बेरिकेडिंग कर फोर्स तैनात कर दी.

पढ़ें. Para teachers demand : प्रदेश के पैराटीचर्स का हल्ला बोल, कहा- सरकारी अधिकारी अटका रहे नियमितीकरण की मांग

पहली बार जब शमशेर भालू खान के नेतृत्व में मदरसा पैराटीचर्स ने बाहर निकलने की कोशिश की तो उन्हें वहीं शहीद स्मारक पर रोक दिया गया. इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई. बाद में सभी पैराटीचर्स शहीद स्मारक वापस चले गए. इसके बाद शमशेर भालू खान ने पैराटीचर्स को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली तो हम किसी भी सूरत में जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने शहीद स्मारक के गेट को बंद कर दिया और बाहर रस्सी लगा दी. इसके बावजूद पैराटीचर्स जबरदस्ती गेट कूद कर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे.

शमशेर भालू खान ने बाहर निकलते ही रोड पर ही दंडवत शुरू कर दिया. जैसे ही पैराटीचर्स बेरिकेडिंग के पास पहुंचे पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया. पैराटीचर्स ने जबरदस्ती बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया. इस दौरान पैराटीचर्स की पुलिस के साथ धक्कामुक्की होने लगी. इस दौरान पुलिस ने पैराटीचर्स को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग कर लाठियां भी चलाईं. इससे कुछ मदरसा पैराटीचर्स को चोटें भी आईं. हल्का बल प्रयोग करने से मदरसा पैराटीचर्स नाराज हो गए और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

पढ़ें. Minister Subhash Garg in Jodhpur : मदरसा पैराटीचर्स ने मंत्री को सुनाई खरी-खरी..नियमित करने को लेकर निकाली 'भड़ास'

हंगामे के बीच शमशेर भालू खान बेरिकेडिंग के पास ही बैठ गए और अनहोनी के डर से मदरसा पैराटीचर्स नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने शमशेर भालू खान को गोद में उठाकर पैराटीचर्स को दिखाया कि वे ठीक हैं. इसके बाद मदरसा पैराटीचर्स वहीं सड़क पर बैठ गए. पुलिस के आला अधिकारियों ने शमशेर भालू खान के साथ काफी देर तक समझाइश की लेकिन वे दिल्ली जाने पर अड़े रहे.

पुलिस ने कहा कि यदि यह लोग वार्ता करना चाहते हैं तो इन्हें सरकार से वार्ता कराने के लिए ले जाया जाएगा. दूसरी ओर लाठीचार्ज करने पर शमशेर भालू खान ने नाराजगी जताई. उन्होंने अपनी और अपने साथियों की चोट दिखाते हुए पुलिस की इस हरकत की निंदा भी की. डीसीपी साउथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.

मदरसा पैराटीचर्स के संयुक्त मोर्चा के संरक्षक शमशेर भालू खान ने कहा कि दिल्ली तो हम जाएंगे. लंबे समय से हम नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही. हम अहिंसात्मक तरीके से लड़ेंगे. यदि हमें लाठियां भी खानी पड़ेगी तो पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि वे गहलोत को गांधीवादी नहीं मानते. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष खम्माराम ने कहा नियमितीकरण की मांग सरकार नहीं मान रही है. इसीलिए दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार के कहने पर ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमारे 4 साथियों को काफी चोट भी लगी है.

एडिशनल एसपी भरत लाल मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से नई गाइड लाइन जारी की गई है, जिसके तहत 200 से अधिक लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते. इसलिए इन्हें घर रवाना करने के लिए समझाइश की जा रही है. यदि यह लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. यदि अपनी मांग के संबंध में यह किसी से वार्ता करना चाहते हैं तो इसके लिए भी संवाद किया जा रहा है ताकि इसका कोई हल निकल सके.

आदर्श नगर विधानसभा से विधायक रफीक खान पहुंचे शहीद स्मारक

मदरसा पैराटीचर्स के प्रदर्शन के मामले में दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने फिलहाल बल प्रयोग कर रोक दिया. सूचना पर आदर्श नगर विधानसभा से विधायक रफीक खान शहीद स्मारक पहुंचे और पैरा टीचरों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. आज मदरसा पैरा टीचर्स की तरफ से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है.

जयपुर. प्रदेश के मदरसा पैराटीचर्स के दिल्ली कूच के दौरान गुरुवार को काफी हंगामा हुआ. दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों मदरसा पैराटीचर्स (Madarsa Parateachers clash with police) की पुलिस के साथ नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई. इस दौरान पुलिस ने मदरसा पैरा टीचर्स को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.

राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मियों के संयुक्त मोर्चे की ओर से नियमितीकरण की मांग को लेकर गुरुवार को पैदल ही दिल्ली कूच का ऐलान किया गया था. मदरसा पैराटीचर्स लंबे समय से खुद को नियमित करने की मांग (Madrasa Parateachers Protest Jaipur) कर रहे हैं. इसके लिए शहीद स्मारक पर काफी समय से आंदोलनरत हैं. संयुक्त मोर्चा के संरक्षक शमशेर भालू खान खुद 71 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. मदरसा पैराटीचर्स ने बुधवार को शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था और इन्हें गुरुवार को दिल्ली कूच करना था जिसकी तैयारी मदरसा पैराटीचर्स ने पहले ही कर रखी थी. पुलिस प्रशासन ने उनको रोकने के लिए शहीद स्मारक से निकलने वाली रोड पर बेरिकेडिंग कर फोर्स तैनात कर दी.

पढ़ें. Para teachers demand : प्रदेश के पैराटीचर्स का हल्ला बोल, कहा- सरकारी अधिकारी अटका रहे नियमितीकरण की मांग

पहली बार जब शमशेर भालू खान के नेतृत्व में मदरसा पैराटीचर्स ने बाहर निकलने की कोशिश की तो उन्हें वहीं शहीद स्मारक पर रोक दिया गया. इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई. बाद में सभी पैराटीचर्स शहीद स्मारक वापस चले गए. इसके बाद शमशेर भालू खान ने पैराटीचर्स को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली तो हम किसी भी सूरत में जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने शहीद स्मारक के गेट को बंद कर दिया और बाहर रस्सी लगा दी. इसके बावजूद पैराटीचर्स जबरदस्ती गेट कूद कर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे.

शमशेर भालू खान ने बाहर निकलते ही रोड पर ही दंडवत शुरू कर दिया. जैसे ही पैराटीचर्स बेरिकेडिंग के पास पहुंचे पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया. पैराटीचर्स ने जबरदस्ती बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर नहीं जाने दिया. इस दौरान पैराटीचर्स की पुलिस के साथ धक्कामुक्की होने लगी. इस दौरान पुलिस ने पैराटीचर्स को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग कर लाठियां भी चलाईं. इससे कुछ मदरसा पैराटीचर्स को चोटें भी आईं. हल्का बल प्रयोग करने से मदरसा पैराटीचर्स नाराज हो गए और गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

पढ़ें. Minister Subhash Garg in Jodhpur : मदरसा पैराटीचर्स ने मंत्री को सुनाई खरी-खरी..नियमित करने को लेकर निकाली 'भड़ास'

हंगामे के बीच शमशेर भालू खान बेरिकेडिंग के पास ही बैठ गए और अनहोनी के डर से मदरसा पैराटीचर्स नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने शमशेर भालू खान को गोद में उठाकर पैराटीचर्स को दिखाया कि वे ठीक हैं. इसके बाद मदरसा पैराटीचर्स वहीं सड़क पर बैठ गए. पुलिस के आला अधिकारियों ने शमशेर भालू खान के साथ काफी देर तक समझाइश की लेकिन वे दिल्ली जाने पर अड़े रहे.

पुलिस ने कहा कि यदि यह लोग वार्ता करना चाहते हैं तो इन्हें सरकार से वार्ता कराने के लिए ले जाया जाएगा. दूसरी ओर लाठीचार्ज करने पर शमशेर भालू खान ने नाराजगी जताई. उन्होंने अपनी और अपने साथियों की चोट दिखाते हुए पुलिस की इस हरकत की निंदा भी की. डीसीपी साउथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.

मदरसा पैराटीचर्स के संयुक्त मोर्चा के संरक्षक शमशेर भालू खान ने कहा कि दिल्ली तो हम जाएंगे. लंबे समय से हम नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही. हम अहिंसात्मक तरीके से लड़ेंगे. यदि हमें लाठियां भी खानी पड़ेगी तो पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि वे गहलोत को गांधीवादी नहीं मानते. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष खम्माराम ने कहा नियमितीकरण की मांग सरकार नहीं मान रही है. इसीलिए दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार के कहने पर ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हमारे 4 साथियों को काफी चोट भी लगी है.

एडिशनल एसपी भरत लाल मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से नई गाइड लाइन जारी की गई है, जिसके तहत 200 से अधिक लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते. इसलिए इन्हें घर रवाना करने के लिए समझाइश की जा रही है. यदि यह लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. यदि अपनी मांग के संबंध में यह किसी से वार्ता करना चाहते हैं तो इसके लिए भी संवाद किया जा रहा है ताकि इसका कोई हल निकल सके.

आदर्श नगर विधानसभा से विधायक रफीक खान पहुंचे शहीद स्मारक

मदरसा पैराटीचर्स के प्रदर्शन के मामले में दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने फिलहाल बल प्रयोग कर रोक दिया. सूचना पर आदर्श नगर विधानसभा से विधायक रफीक खान शहीद स्मारक पहुंचे और पैरा टीचरों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. आज मदरसा पैरा टीचर्स की तरफ से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.