जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मेवात क्षेत्र एक मिनी पाकिस्तान बन गया है और ब्रज क्षेत्र को एक समुदाय से विहीन बनाने का काम चल रहा है. दिलावर ने इस दौरान बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर समुदाय विशेष का जिक्र किया तो सदन में हंगामा भड़क गया और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने यह तक कह दिया कि आरएसएस की पाठशाला में क्या धर्म ही सिखाया जाता है.
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने शून्यकाल में मेवात क्षेत्र और ब्रज क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध का मसला उठाया. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की जहां लीला हुई वह ब्रज क्षेत्र आज वहां के लोगों के लिए नर्क बन चुका है, क्योंकि वहां लगातार माता-बहनों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, उन्हें उठाकर ले जाया जा रहा है. दलित लोगों की जमीन पर कब्जे भी हो रहे हैं और धर्मस्थलों को ध्वस्त कर दूसरे धर्मस्थल बनाए जा रहे हैं. दिलावर ने कहा कि यह क्षेत्र आतंकवादियों का अड्डा बन चुका है और पिछले दिनों वहां एनआईए ने किसी व्यक्ति को भी पकड़ा था जो क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई की नीतियों का प्रचार कर रहा था.
दिलावर ने कहा 1986 में यहां मेवात विकास बोर्ड बना दिया गया और ब्रज क्षेत्र के विकास के पैसे को उस क्षेत्र विशेष में खर्च कर दिया गया. इस दौरान दिलावर ने मेवात क्षेत्र की पूर्व में हुई घटनाओं का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि उन मसलों को उठाने वाले भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को दबाने के लिए उनके खिलाफ झूठी एफआईआर तक दर्ज की गई. दिलावर ने आरोप लगाया कि आज मेवात क्षेत्र मिनी पाकिस्तान बन गया है वहीं ब्रज क्षेत्र के 109 गांव ऐसे हैं जो पूरी तरह समुदाय विशेष के लोगों से आबाद हो गए हैं. ऐसा लग रहा है कि पूरे ब्रज क्षेत्र को ही एक समुदाय से विहीन बनाने का काम चल रहा है.
दिलावर पर भड़के डोटासरा और खाचरियावास
मदन दिलावर के संबोधन के दौरान सदन में मौजूद शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित कई मौजूदा कांग्रेस विधायक भड़क गए और खड़े होकर बयान का विरोध करने लगे. डोटासरा ने कहा कि यह क्या तरीका है, हिंदू मुस्लिम के अलावा और कुछ काम नहीं है आप लोगों को, डोटासरा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पाठशाला में क्या केवल हिंदू मुस्लिम करना ही सिखाया जाता है. खाचरियावास ने कहा कि पंचायत राज चुनाव बीजेपी हार गई है जिसके कारण उनके विधायक इस प्रकार की बातें कर रहे हैं.
भाजपा ने किया विरोध, वेल में हुए एकत्रित
कांग्रेस विधायक और मंत्रियों द्वारा विरोध होता देख भाजपा के विधायक भी अपनी सीट से खड़े होकर हंगामा करने लगे और इस बीच प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कह दिया कि सदन में धमकाने का काम नहीं चलेगा. नाराज भाजपा विधायक आसन के सामने वेल में आ गए.
सभापति ने कहा- मर्यादाए बनाएं सभी
हंगामा मचने के बाद आसन पर मौजूद सभापति राजेंद्र पारीक भी खड़े हो गए और उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. राजेंद्र पारीक ने कहा कि पूरा राजस्थान देख रहा है कि आप लोग क्या कर रहे हैं. वहीं भाजपा विधायकों से पारीक ने कहा कि आप उत्तेजना पैदा करने वाला काम न करें और सदन की गरिमा बनाए रखें.