जयपुर. पंचायती राज चुनाव के तहत शाहपुरा शहर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए लॉटरी निकाली गई. लॉटरी निकलने के बाद कई दावेदारों के चेहरे खिल उठे तो कई दावेदारों के चेहरों पर निराशा झलकी. लॉटरी निकलने के दौरान उपखण्ड कार्यालय में दावेदारों और लोगों की भीड़ रही. बता दें कि उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना ने राजनीतिक दल पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया पूरी की.
पढ़ें- जयपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली रैली, नियमों की पालना करने की दिलाई शपथ
लॉटरी निकाले की पूरी प्रक्रिया एक छोटे बच्चे ने सम्पन्न की. पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए आरक्षण निर्धारित होने के साथ ही गांवों में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. लॉटरी दोपहर बाद निकाली जानी थी. ऐसे में उत्सुकता के चलते ग्रामीणों का इससे पहले ही पहुंचना शुरू हो गया.
इस दौरान उपखण्ड परिसर में लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई. दूरस्थ पंचायतों की तुलना में आस-पास की ग्राम पंचायतों से अधिक लोग पहुंचे. शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि लॉटरी के तहत 2 सीट एसटी, 6 सीट एससी, 8 सीट ओबीसी वर्ग और 18 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. लॉटरी निकलने के बाद दावेदार अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट और समर्थन देने की अपील कर रहे है.
पढ़ें- वर्ल्ड कैंसर डे पर 'राइड फॉर कॉज' का आयोजन, कैंसर के प्रति जागरूकता का दिया संदेश
गांव की सरकार का मुखिया बनने का सपना संजोए दावेदारों ने अपने-अपने इलाकों में पोस्टर, पम्पलेट्स आदि के साथ प्रचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व में निकाली गई लॉटरी पर कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक के बाद दुबारा लॉटरी की प्रक्रिया की गई थी.