जयपुर. शहर में अप्रैल में एक महिला के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया (2 vehicle thieves arrested in Jaipur) है. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं मानसरोवर थाना इलाके में कार के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है.
जयपुर पश्चिम डीसीपी वंदिता राणा के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी पन्नालाल जागीड़ के सुपरविजन में सुरेश रंगीला और मदन वर्मा को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने बताया कि करीब 7 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे. सहायक उप निरक्षक रामवतार सिंह विजय पूनिया ने बताया कि 2 अप्रैल को एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था.
रिपोर्ट के अनुसार दोपहर में दो लड़के उसके घर पर आए और पीने के लिए पानी मांगा. जैसे ही वह पानी लेने अंदर गई. इसके साथ ही दोनों लड़के मकान में घुस गए और महिला के गले पर चाकू लगा दिया. इस दौरान बदमाशों ने महिला के गले की सोने की चैन, कान की बाली, 10 हजार रुपए और मकान के कागजों की फोटो कॉपी लेकर फरार होने से पहले उसे रसोई में बंद कर दिया.
कार के टायर चोरी: मानसरोवर थाना इलाके में चोरों ने स्कॉर्पियो कार को पत्थरों पर टिका कर टायर चोरी कर (car tyer theft in Jaipur) लिए. टायर चोरी करने के बाद कार में तोड़फोड़ करके फरार हो गए. पीड़ित रमेश कुमार ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी के मुताबिक घटना 22 सितंबर की है. पीड़ित रमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि नई स्कॉर्पियो को उसने घर के पास खाली जगह पर खड़ी की थी. अगले दिन सुबह जब गाड़ी को देखा तो कार के पीछे के दोनों टायर रिम समेत गायब थे. स्कॉर्पियो कार पत्थरों पर टिकी हुई थी. कार में तोड़फोड़ भी की गई थी. कार के शीशे भी टूटे हुए थे.
पढ़ें: अलवर : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे से दो ट्रकों के टायर हुए चोरी
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को किसी प्रकार का कोई संदिग्ध या अन्य सुराग हाथ नहीं लगा है.