ETV Bharat / city

टिड्डी दलों का राज्य में सर्वे कर 1 लाख हेक्टर क्षेत्र में किया नियंत्रण - Locust control in 1 lakh hectare

टिड्डी दलों का राज्य में 136521.5 हेक्टर में सर्वे कर 352 स्थानों पर कुल 106844.5 हेक्टर क्षेत्र में नियंत्रण किया गया है. टिड्डी चेतावनी संगठन ने टिड्डी नियंत्रण करने के लिए मैलाथियान और यूएलवी उपयोग में ली गई. वहीं, कृषि विभाग ने पौध संरक्षण रसायन का उपयोग कर टिड्डी नियंत्रण किया.

Locust control in 1 lakh hectare, Locust control in rajasthan
1 लाख हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी दलों का नियंत्रण
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:23 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 1:43 AM IST

जयपुर. टिड्डी दलों का अब तक राज्य में 1,36,521.5 हेक्टर में सर्वे कर 352 स्थानों पर कुल 1,06,844.5 हेक्टर क्षेत्र में नियंत्रण किया गया. टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से 57523 हैक्टर क्षेत्र में नियंत्रण करने के लिए 54596 लीटर मैलाथियान 96 प्रतिशत यूएलवी उपयोग में ली गई.

कृषि विभाग की ओर से 49321.5 हेक्टर में 16855.75 लीटर पौध संरक्षण रसायन का अकृषि क्षेत्र में और 6701 कृषकों की ओर से कृषि क्षेत्र में उपयोग कर टिड्डी नियंत्रण किया गया. विभाग की ओर से टिड्डियों के सर्वेक्षण में 120 और नियंत्रण के लिए 45 वाहन के साथ ही 800 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर और 3200 वाटर टैंकर मय ट्रैक्टर की स्वीकृति जारी की जा चुकी है.

1 लाख हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी दलों का नियंत्रण

टिड्डी दल पर नियंत्रण और सर्वेक्षण करने के लिए वाहनों को किराए पर लेकर संचालन करने के लिए 5 करोड़ और पौध संरक्षण रसायन कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में वाहन किराया और कीटनाशी रसायनों के लिए 14 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. इसी तरह आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने 1.45 करोड़ टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टरों को आवंटित किए हैं.

पढ़ें- कौन होगा ब्यूरोक्रेसी का मुखिया ? रेस में आए पांच IAS

जिलेवार इतने हेक्टेयर में हुआ टिड्डी नियंत्रण

टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से जैसलमेर जिले में 6844, श्रीगंगानगर में 4555, बाड़मेर में 11105, जोधपुर में 9980, नागौर में 6135, पाली में 240, अजमेर में 2720, बीकानेर में 4939, भीलवाड़ा में 1180, जालोर में 830, उदयपुर में 565, चूरू में 610, सिरोही में 480, प्रतापगढ़ में 370, चितौड़गढ़ में 1190, दौसा में 2135, झालावाड़ में 205, सीकर में 665, जयपुर में 1520, करौली में 25, हनुमानगढ़ में 575, अलवर में 185 और कोटा में 470 हेक्टर में नियंत्रण किया गया. फिलहाल टिड्डी नियंत्रण कार्य अभी जारी है.

इन तारीखों को राज्य में आया टिड्डी दल

जैसलमेर (11.04.2020)
श्रीगंगानगर ( 11.04.2020)
जोधपुर (03.05.2020)
बाड़मेर (03.05.2020)
जालोर (07.05.2020)
नागौर (08.05.2020)
अजमेर (10.05.2020)
पाली (11.05.2020)
बीकानेर (12.05.2020)
राजसमंद ( 16.05.2020)

पढ़ें- घर लौटे प्रवासी मजदूर की मौत...पीड़ित पत्नी की गुहार- कोई तो बने मददगार

भीलवाड़ा ( 16.05.2020)
सिरोही ( 16.05.2020)
उदयपुर (16.05.2020)
चूरू (19.052020)
झुंझुनू (19.05.2020)
बूंदी (19.05.2020)
प्रतापगढ़ (19.05.2020)
जयपुर ( 20.05.2020)
दौसा (20.05.2020)
चितौड़गढ़ (21.05.2020)

सीकर (21.05.2020)
झालावाड़ (21.05.2020)
करौली (25.05.2020)
हनुमानगढ़ (26.05.2020)
कोटा (29.05.2020)
बारां (29.05.2020)
अलवर (30.05.2020)

जयपुर. टिड्डी दलों का अब तक राज्य में 1,36,521.5 हेक्टर में सर्वे कर 352 स्थानों पर कुल 1,06,844.5 हेक्टर क्षेत्र में नियंत्रण किया गया. टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से 57523 हैक्टर क्षेत्र में नियंत्रण करने के लिए 54596 लीटर मैलाथियान 96 प्रतिशत यूएलवी उपयोग में ली गई.

कृषि विभाग की ओर से 49321.5 हेक्टर में 16855.75 लीटर पौध संरक्षण रसायन का अकृषि क्षेत्र में और 6701 कृषकों की ओर से कृषि क्षेत्र में उपयोग कर टिड्डी नियंत्रण किया गया. विभाग की ओर से टिड्डियों के सर्वेक्षण में 120 और नियंत्रण के लिए 45 वाहन के साथ ही 800 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर और 3200 वाटर टैंकर मय ट्रैक्टर की स्वीकृति जारी की जा चुकी है.

1 लाख हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी दलों का नियंत्रण

टिड्डी दल पर नियंत्रण और सर्वेक्षण करने के लिए वाहनों को किराए पर लेकर संचालन करने के लिए 5 करोड़ और पौध संरक्षण रसायन कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में वाहन किराया और कीटनाशी रसायनों के लिए 14 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. इसी तरह आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने 1.45 करोड़ टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टरों को आवंटित किए हैं.

पढ़ें- कौन होगा ब्यूरोक्रेसी का मुखिया ? रेस में आए पांच IAS

जिलेवार इतने हेक्टेयर में हुआ टिड्डी नियंत्रण

टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से जैसलमेर जिले में 6844, श्रीगंगानगर में 4555, बाड़मेर में 11105, जोधपुर में 9980, नागौर में 6135, पाली में 240, अजमेर में 2720, बीकानेर में 4939, भीलवाड़ा में 1180, जालोर में 830, उदयपुर में 565, चूरू में 610, सिरोही में 480, प्रतापगढ़ में 370, चितौड़गढ़ में 1190, दौसा में 2135, झालावाड़ में 205, सीकर में 665, जयपुर में 1520, करौली में 25, हनुमानगढ़ में 575, अलवर में 185 और कोटा में 470 हेक्टर में नियंत्रण किया गया. फिलहाल टिड्डी नियंत्रण कार्य अभी जारी है.

इन तारीखों को राज्य में आया टिड्डी दल

जैसलमेर (11.04.2020)
श्रीगंगानगर ( 11.04.2020)
जोधपुर (03.05.2020)
बाड़मेर (03.05.2020)
जालोर (07.05.2020)
नागौर (08.05.2020)
अजमेर (10.05.2020)
पाली (11.05.2020)
बीकानेर (12.05.2020)
राजसमंद ( 16.05.2020)

पढ़ें- घर लौटे प्रवासी मजदूर की मौत...पीड़ित पत्नी की गुहार- कोई तो बने मददगार

भीलवाड़ा ( 16.05.2020)
सिरोही ( 16.05.2020)
उदयपुर (16.05.2020)
चूरू (19.052020)
झुंझुनू (19.05.2020)
बूंदी (19.05.2020)
प्रतापगढ़ (19.05.2020)
जयपुर ( 20.05.2020)
दौसा (20.05.2020)
चितौड़गढ़ (21.05.2020)

सीकर (21.05.2020)
झालावाड़ (21.05.2020)
करौली (25.05.2020)
हनुमानगढ़ (26.05.2020)
कोटा (29.05.2020)
बारां (29.05.2020)
अलवर (30.05.2020)

Last Updated : Jun 6, 2020, 1:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.