जयपुर. लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियां ठप होने और राजस्व प्राप्ति में काफी कमी होने से आर्थिक संकट का सामना कर रही राज्य सरकार ने कार्मिकों की जीपीएफ और सीपीएफ की जमाओं पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती कर दी है.
इस बारे में वित्त विभाग की ओर से बुधवार को आदेश जारी किए गए. जारी आदेश के मुताबिक जीपीएफ और सीपीएफ की जमाओं पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.8 फीसदी की कटौती की गई है. इस कटौती से कार्मिकों को झटका लगा है.
पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में अब तक लिए जा चुके हैं 98 हजार से ज्यादा सैंपल: रघु शर्मा
वहीं सरकार ने ब्याज दर घटाकर 7.1 फीसदी कर दी है. ब्याज दरों में यह कटौती एक अप्रैल 2020 से लेकर 30 जून 2020 के लिए की गई है. पहले ये ब्याज दर 7.9 फीसदी थी. वित्त विभाग ने 27 जनवरी के अपने आदेश में ब्याज दर 7.9 निर्धारित की थी. यह ब्याज दर एक जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 की अवधि के लिए थी. अब नई दर से जमाओं पर ब्याज का लाभ मिल सकेगा.