जयपुर. प्रदेश के 11 जिलों की 14 पंचायत समितियों के 2 जिला परिषद, 12 पंचायत समिति सदस्य (Local Body Byelections Held in Rajasthan) और 7 जिलों की 9 नगर निकायों सदस्यों के रिक्त पदों के लिए मंगलवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से उप चुनाव सम्पन्न हुए. जिला परिषद सदस्यों के लिए 47.79 प्रतिशत और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए 54.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नगरीय निकाय में 57.86 फीसद मतदान हुआ. अब 23 दिसंबर को मतगणना होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग (Rajasthan Election Commission) की सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चुरू, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में जिला परिषद सदस्यों के लिए 83 हजार 267 में से 39 हजार 792 मतदाताओं ने और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 67 हजार 300 मतदाताओं में से 36 हजार 449 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
पढ़ें : Baran Panchayat election 2021 : जिला परिषद में बीजेपी को मिली 13 तो कांग्रेस को 12 सीट, मंत्री भाया कैसे बनाएंगे पत्नी को जिला प्रमुख !
उन्होंने बताया कि जिला परिषद, पंचायत समिति और नगरीय निकाय सदस्यों के लिए 23 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी. 24 दिसंबर को चुरू जिले में सरदारशहर की पंचायत समिति और जयपुर जिले के मौजमाबाद की पंचायत समिति में उप प्रधान का चुनाव होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह अलवर, जयपुर, जालौर, नागौर, राजसमंद, सिरोही और टोंक जिलों के नगरीय निकायों में 9 वार्डों के सदस्यों के लिए हुए उपचुनाव होंगे.
इसमें 31 हजार 498 मतदाताओं में से 18 हजार 225 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. आप को बता दें कि 2 वार्डों के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि सभी जगह कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान करवाया गया.