जयपुर. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन समेत चोरी का माल खरीदकर गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर लोन उठाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर नकबजन मोहन सिंह और मोनू सिंह को गिरफ्तार किया है
इसके साथ ही चोरी का माल खरीद कर गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर लोन उठाने वाले दो अन्य आरोपी गौरव सोनी और प्रवीण कुमार सेन को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के 8 कड़े, चूड़ियां, 4 सोने की रिंग, 02 सोने की चेन, एक तोला गला हुआ सोना, एक सोने का लॉकेट, दो चांदी के सिक्के समेत अन्य सामान बरामद किया है.
आरोपी स्मैक के नशे की लत को पूरा करने के लिए गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 14 जून को पीड़ित दिलीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने परिवार के साथ रात को 9:30 बजे दादी का फाटक ससुराल गया था. रात को ससुराल में रुक गए और अगले दिन सुबह 7:15 बजे अपने निवास पर पहुंचा, तो घर के अंदर ताले टूटे हुए मिले.
जब कमरे और सामान चेक किया तो अलमारियों के भी ताले टूटे हुए थे, और सोने चांदी के आभूषण गायब थे. पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले.
पुलिस ने मामले में जानकारी एकत्रित करते हुए अथक प्रयासों के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मोहन सिंह और मोनू सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया कि उन्होंने चोरी के जेवरात अपने जानकारों को बेच दिए. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले दो अन्य आरोपी प्रवीण कुमार सेन और गौरव सोनी को भी गिरफ्तार किया.
जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहन सिंह एक आदतन अपराधी है, जो गांजा स्मैक पीने का भी आदी है. आरोपी गांजा बेचने और रखने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी मोहन सिंह स्मैक का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातें करता है. मोहन सिंह और मोनू सिंह चोरी का माल औने पौने दामों पर अपने परिचितों को बेच देते थे.
खरीददार लोगों ने चोरी के माल को गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रखकर उन पर लोन उठा लिया था. जिनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, और शेष माल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.