जयपुर. पांचवीं बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 चयन की अंतिम प्रक्रिया के लिए शेष रहे पदों पर चयनित 10 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.
पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल भर्ती में सामान्य ड्यूटी के शेष रहे 10 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए गठित बोर्ड की ओर से 21 मई को बैठक आयोजित की गई. इसमें समग्र वरीयता सूची के अनुसार मैरिट के आधार पर 10 अभ्यर्थी जिन्हें कांस्टेबल सामान्य के लिए भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के लिए चयन सूची पर लिया गया है. ऐसे अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट और कार्यालय कमांडेंट पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी गई है.
पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर के कमांडेंट रामेश्वर सिंह ने चयनित 10 अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले और अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र समेत सभी दस्तावेज की स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छायाप्रतियों के साथ 31 मई 2021 को सुबह 10 बजे जयपुर स्थित पांचवीं बटालियन आरएसी कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.
अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक ऑपरेशन आग के तहत एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी दीपक उर्फ दीपू बेरवा और समीर उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने दीपक बेरवा के कब्जे से अवैध देसी कट्टा और आरोपी समीर के कब्जे से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जयपुर ग्रामीण में 134 पुलिसकर्मियों के तबादले
जयपुर ग्रामीण में 134 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने तबादला आदेश जारी किए हैं. कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को रोटेशन प्रणाली के आधार पर यातायात पॉइंट, हाईवे मोबाइल, इंटरसेप्टर वाहनों पर यातायात ड्यूटी के लिए अस्थाई रूप से स्थानांतरण किया गया है.