ETV Bharat / city

पंचायत राज चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं की सूची तैयार,अब कार्रवाई का इंतजार..

पंचायत चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को बख्शा नहीं जाएगा. पार्टी ने उन नेताओं की सूची तैयार कर ली है और अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

राजस्थान भाजपा पंचायत चुनाव रामलाल शर्मा
राजस्थान भाजपा पंचायत चुनाव रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव के रिजल्ट आने तक भले ही भाजपा ने पार्टी के भीतर पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव में नुकसान पहुंचाने वाले भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई न की हो, लेकिन अब उनकी सूची तैयार हो चुकी है.

पिछले दिनों प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव संबंधित जिला अध्यक्षों से इस मसले पर रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री के बीच चर्चा की हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पार्टी चाहती है कि इस प्रकार के कार्यकर्ता और नेताओं की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को भी रहे, ताकि जांच के बाद ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई भी हो.

पढ़ें- योगेश जाटव हत्या मामले में सतीश पूनिया ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर किए सवाल खड़े, वहीं दिलावर ने घटना को बताया मॉब लिंचिंग

हालांकि जिन मामलों में आरोप साबित नहीं होंगे उन कार्यकर्ताओं पर सीधे तौर पर कोई कार्रवाई नहीं होंगी, लेकिन जिनके खिलाफ सबूत हैं और जिला इकाई ने भी उनका नाम भी भेजा है, जिनपर जल्द ही अनुशासनहीनता का डंडा चलेगा. भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य उपभोक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार इस दिशा में काम शुरू हो चुका है.

ये रहे थे चुनाव परिणाम

हाल ही में 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव हुए थे. जिनमें से भाजपा ने 3 और कांग्रेस ने 3 जिला परिषदों में अपने प्रमुख और बोर्ड बनाए हैं. वहीं जिला परिषद के वार्ड की यदि बात की जाए, तो कुल 200 वार्डों में से भाजपा ने 90 वार्डों में जीत हासिल की थी. इसी तरह पंचायत समितियों में भी भाजपा ने कांग्रेस की तुलना में कम स्थान पर जीत हासिल की थी.

जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव के रिजल्ट आने तक भले ही भाजपा ने पार्टी के भीतर पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव में नुकसान पहुंचाने वाले भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई न की हो, लेकिन अब उनकी सूची तैयार हो चुकी है.

पिछले दिनों प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव संबंधित जिला अध्यक्षों से इस मसले पर रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री के बीच चर्चा की हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पार्टी चाहती है कि इस प्रकार के कार्यकर्ता और नेताओं की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को भी रहे, ताकि जांच के बाद ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई भी हो.

पढ़ें- योगेश जाटव हत्या मामले में सतीश पूनिया ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर किए सवाल खड़े, वहीं दिलावर ने घटना को बताया मॉब लिंचिंग

हालांकि जिन मामलों में आरोप साबित नहीं होंगे उन कार्यकर्ताओं पर सीधे तौर पर कोई कार्रवाई नहीं होंगी, लेकिन जिनके खिलाफ सबूत हैं और जिला इकाई ने भी उनका नाम भी भेजा है, जिनपर जल्द ही अनुशासनहीनता का डंडा चलेगा. भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य उपभोक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार इस दिशा में काम शुरू हो चुका है.

ये रहे थे चुनाव परिणाम

हाल ही में 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव हुए थे. जिनमें से भाजपा ने 3 और कांग्रेस ने 3 जिला परिषदों में अपने प्रमुख और बोर्ड बनाए हैं. वहीं जिला परिषद के वार्ड की यदि बात की जाए, तो कुल 200 वार्डों में से भाजपा ने 90 वार्डों में जीत हासिल की थी. इसी तरह पंचायत समितियों में भी भाजपा ने कांग्रेस की तुलना में कम स्थान पर जीत हासिल की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.