ETV Bharat / city

गुजरात से जयपुर लाई गई शेरनी, 21 दिन रखा जाएगा क्वॉरेंटाइन - नाहरगढ़ लायन सफारी

राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से शेरनी लाई गई है. जूनागढ़ की प्योर एशियाटिक शेरनी सृष्टि शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर लाई गई है. शेरनी को 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा, जिसके बाद पर्यटकों के लिए लायन सफारी में छोड़ा जाएगा.

Jaipur news, Lioness brought from Gujarat to Jaipur
गुजरात से जयपुर लाई गई शेरनी
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से शेरनी लाई गई है. जूनागढ़ की प्योर एशियाटिक शेरनी सृष्टि शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर लाई गई है. शेरनी को 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा, जिसके बाद पर्यटकों के लिए लायन सफारी में छोड़ा जाएगा. शेरनी सृष्टि की उम्र करीब डेढ़ साल की बताई जा रही है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शेरनी को गुजरात से जयपुर लाया गया है. शेरनी के बदले भेड़िया का जोड़ा दिया गया है. नाहरगढ़ लायन सफारी में शेरनी के आने से शेर त्रिपुर के साथ जोड़ा बन गया है, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.

गुजरात से जयपुर लाई गई शेरनी

21 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद शेरनी सृष्टि को शेर त्रिपुर के साथ लायन सफारी में छोड़ा जाएगा. नाहरगढ़ लायन सफारी शुरुआत से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पर 4 लायन थे, जिनमें से कैलाश और तेजस की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां भाई-बहन तारा और त्रिपुर का एक जोड़ा है. वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेड़िए के सफल प्रजनन के चलते इनकी संख्या बढ़ रही है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अधिकांश चिड़िया घरों में भेड़ियों की डिमांड बढ़ी है.

देश के अन्य चिड़िया घरों में भेड़ियों की कमी है, जिसकी वजह से भेड़िए के बदले कोई भी वन्यजीव आसानी से मिल जाता है. जल्द ही इसी कड़ी में नंदनकानन से बाघ का जोड़ा जयपुर लाया जाएगा. इसके साथ ही गुजरात के जूनागढ़ से दो शेर और एक शेरनी भी जल्द लाई जाएगी. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम शेरनी को गुजरात से जयपुर लेकर आई है. सफर के दौरान शेरनी की तबीयत खराब नहीं हो इसके लिए मेडिसिन का भी उपयोग किया गया. शेरनी स्वस्थ है. अब 21 दिन तक शेरनी पर्यटको से दूर रहेगी. इसके बाद शेरनी को लायन सफारी में शेयर त्रिपुर के साथ छोड़ा जाएगा. दोनों की जोड़ी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.

यह भी पढ़ें- केंद्र के थोपे गए काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है: अजय माकन

डीएफओ उपकार बोराना ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को फिर से आबाद करने के लिए शेरनी को लाया गया है. आने वाले दिनों में दो शेर और एक शेरनी भी लाई जाएगी. नंदनकानन चिड़िया घर से टाइगर जोड़ा लाने की भी तैयारी की जा रही है. पिछले दिनों गरीब डेढ़ दर्जन वन्यजीव बिग कैट्स की मौत हो चुकी है. ऐसे में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाए रखने के लिए बिग कैट्स लाए जा रहे हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से शेरनी लाई गई है. जूनागढ़ की प्योर एशियाटिक शेरनी सृष्टि शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर लाई गई है. शेरनी को 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा, जिसके बाद पर्यटकों के लिए लायन सफारी में छोड़ा जाएगा. शेरनी सृष्टि की उम्र करीब डेढ़ साल की बताई जा रही है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शेरनी को गुजरात से जयपुर लाया गया है. शेरनी के बदले भेड़िया का जोड़ा दिया गया है. नाहरगढ़ लायन सफारी में शेरनी के आने से शेर त्रिपुर के साथ जोड़ा बन गया है, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.

गुजरात से जयपुर लाई गई शेरनी

21 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद शेरनी सृष्टि को शेर त्रिपुर के साथ लायन सफारी में छोड़ा जाएगा. नाहरगढ़ लायन सफारी शुरुआत से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पर 4 लायन थे, जिनमें से कैलाश और तेजस की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां भाई-बहन तारा और त्रिपुर का एक जोड़ा है. वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेड़िए के सफल प्रजनन के चलते इनकी संख्या बढ़ रही है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अधिकांश चिड़िया घरों में भेड़ियों की डिमांड बढ़ी है.

देश के अन्य चिड़िया घरों में भेड़ियों की कमी है, जिसकी वजह से भेड़िए के बदले कोई भी वन्यजीव आसानी से मिल जाता है. जल्द ही इसी कड़ी में नंदनकानन से बाघ का जोड़ा जयपुर लाया जाएगा. इसके साथ ही गुजरात के जूनागढ़ से दो शेर और एक शेरनी भी जल्द लाई जाएगी. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम शेरनी को गुजरात से जयपुर लेकर आई है. सफर के दौरान शेरनी की तबीयत खराब नहीं हो इसके लिए मेडिसिन का भी उपयोग किया गया. शेरनी स्वस्थ है. अब 21 दिन तक शेरनी पर्यटको से दूर रहेगी. इसके बाद शेरनी को लायन सफारी में शेयर त्रिपुर के साथ छोड़ा जाएगा. दोनों की जोड़ी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.

यह भी पढ़ें- केंद्र के थोपे गए काले कानूनों से देश का किसान आहत हुआ है: अजय माकन

डीएफओ उपकार बोराना ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को फिर से आबाद करने के लिए शेरनी को लाया गया है. आने वाले दिनों में दो शेर और एक शेरनी भी लाई जाएगी. नंदनकानन चिड़िया घर से टाइगर जोड़ा लाने की भी तैयारी की जा रही है. पिछले दिनों गरीब डेढ़ दर्जन वन्यजीव बिग कैट्स की मौत हो चुकी है. ऐसे में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाए रखने के लिए बिग कैट्स लाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.