जयपुर. दिल्ली में हुए वायु प्रदूषण का असर अब दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर राजधानी जयपुर में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी में शनिवार से स्मॉग का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और दिन के समय में भी कई इलाकों में धुंध छाई रही.
जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 रिकॉर्ड किया गया है. जानकारी के अनुसार एनसीआर से जुड़े राजस्थान के अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर में भी स्मॉग लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अब लगातार बढ़ रहे इस स्मॉग की वजह से आमजन को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
पढ़ेः ये कैसा मौसम, न मान रहा और न सुन रहा, नवंबर में भी बरस रहा
वहीं स्मोग के चलते अस्थमा के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आमजन को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिसकी वजह से अब सांस से संबंधित अन्य बीमारी के लोगों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड के अनुसार राजधानी जयपुर के आदर्श नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 दर्ज किया गया है, वहीं शास्त्री नगर में 306 और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में यह 317 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही प्रदेश के अजमेर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 अलवर में 223 और कोटा में 193 और पाली में 127 के स्तर पर पहुंच गया है.
पढ़ेः सेम का अनूठा ऊंट प्रेम, मित्र से मेले की जानकारी मिलते ही आस्ट्रेलिया से सेम पहुंच गए पुष्कर
प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 120 के बीच में होना चाहिए. इसके बाद लगातार बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत ही ज्यादा खराब होता है. इससे मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.