भरतपुर. अजेय लोहागढ़ की कहानी अब जल्द ही पर्यटकों को रोमांचित करने वाली है. लोहागढ़ खुद अपनी कहानी पर्यटकों को सुनाएगा. भरतपुर के किशोरी महल प्रांगण में जल्द ही लाइट एंड साउंड शो (Light and sound show in Bharatpur) शुरू होने वाला है. इसका फाइनल ट्रायल भी जल्द ही हो जाएगा. इसके बाद हर शाम को रंगीन रोशनी के बीच करीब 100 से अधिक पर्यटक एक साथ इस शो का लुत्फ उठा सकेंगे. पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो में महाभारत सीरियल में सूत्रधार समय के उद्घोषक हरीश भिमानी की बेहतरीन आवाज में शो प्रस्तुत होगा. मैं अजेय लोहागढ़ दुर्ग हूं, लाइट एंड साउंड शो में लोहागढ़ दुर्ग का इतिहास इस तरह से प्रस्तुत किया जाएगा कि पर्यटकों को लगेगा मानो लोहागढ़ खुद अपना इतिहास लोगों को सुना रहा है.
एक साथ 100 पर्यटक सुन सकेंगे इतिहास: अनिल राठौड़ ने बताया कि किले के किशोरी महल परिसर में लाइट एंड साउंड शो गर्मियों में शाम को करीब 7 बजे से और सर्दियों के मौसम में शाम को 6.30 बजे से शुरू होगा. लाइट एंड साउंड शो में एक साथ करीब 100 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. किशोरी महल की दीवार पर प्रोजेक्टर के माध्यम से इतिहास को प्रदर्शित भी किया जाएगा. राठौड़ ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो के तहत महारानी किशोरी महल परिसर में उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं. इनमें प्रोजेक्टर, 10 स्पीकर, फोकस लाइट, जेनरेटर आदि शामिल हैं. इसके फाइनल ट्रायल के लिए मुख्यालय को लिखा गया है और मुख्यालय से जल्द ही तारीख मिलते ही इसका फाइनल ट्रायल कर दिया जाएगा. इस संबंध में मुख्यालय ने स्थानीय जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है. साथ ही पटकथा को जिला प्रशासन की ओर से विषय विशेषज्ञों और इतिहासकारों को बता कर अप्रूव करा लिया गया है.
पढ़ें-चित्तौड़ दुर्ग पर लेजर-ग्राफिक्स तकनीक से चलेगा नया लाइट एंड साउंड शो
डीग महलों का भी सर्वे जल्द: राज्य सरकार के इसी बजट में डीग जल महलों में लाइट एंड साउंड शो की घोषणा की गई थी, जिसके बाद अब जल्द ही डीग के जल महलों का भी सर्वे किया जाएगा. यहां के इतिहास को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से पर्यटकों तक पहुंचाया जाएगा. अनिल राठौड़ ने बताया कि अभी भरतपुर आने वाले अधिकतर पर्यटक केवलादेव घना घूमकर आगे निकल जाते हैं. महारानी किशोरी महल में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने के बाद पर्यटकों को एक और नया पर्यटनस्थल देखने को मिलेगा. साथ ही शो के माध्यम से भरतपुर के गौरवशाली इतिहास से रूबरू हो सकेंगे. इससे भरतपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.