जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में झुंझुनू में मंगलवार शाम हुई ओलावृष्टि का मसला भी उठा तो, वहीं रानीवाड़ा और बाड़मेर क्षेत्र में चर्म रोग डोलिया के कारण नष्ट हो गई जीरे की फसल और पटवारियों की हड़ताल का मामला भी प्रमुखता से उठाया गया.
शून्यकाल के दौरान सूरतगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने यह मसला उठाते हुए कहा कि मंगलवार शाम 5 बजे झुंझुनू जिले में कई जगह ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. पूनिया ने कहा कि सरकार हताहत किसानों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द गिरदावरी कराए और किसानों के फसली ऋण माफ करने के साथ ही बिजली का बिल भी माफ करे. पूनिया ने कहा मेरी विधानसभा क्षेत्र में 12 गांव ऐसे हैं, जहां पर शत-प्रतिशत किसानों को नुकसान हुआ है. वहीं, बीकानेर के नोखा क्षेत्र में ओलावृष्टि से कई किसानों को नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ेः खेड़ली थाने में दुष्कर्म के मामले में हो रहे हैं कई बड़े खुलासे, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
सदन में रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल ने भी अपने क्षेत्र में चर्म रोग धोलिया के कारण जीरे की फसल को हुए भारी नुकसान का मामला उठाया. देवल ने कहा कि क्षेत्र में जीरा, ईसबगोल, रायडा और गेहूं की फसल को चर्म रोग धूलिया के कारण नुकसान हुआ है. खासतौर पर जीरे की 50 से 70 फ़ीसदी फसल तो जल गई है. वहीं, पटवारियों की हड़ताल के चलते क्रॉप कटिंग का काम भी नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों को फसल बीमा का भी फायदा नहीं मिल पाएगा. देवल ने सरकार से पटवारियों की हड़ताल जल्द समाप्त करवाकर खराबे की गिरदावरी करवाने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की.
बिहारीलाल बिश्नोई ने रखी रावणा राजपूत समाज की मांग
इसी तरह शून्यकाल में नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने रावणा राजपूत समाज की राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण की मांग उठाई और कहा कि इस समाज के लिए राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने वाले शब्द दरोगा वजीर को हटाकर केवल रावणा राजपूत शब्द का इस्तेमाल हो जिससे समाज को पूरा मान और सम्मान मिल सके.
यह भी पढ़ेः मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में भड़कीं वसुंधरा, कहा- प्रदेश की छवि को कलंकित करने वाली घटना
उधर, कोटा से भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने शून्य काल के दौरान एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को 500 हेक्टेयर जमीन जल्द से जल्द ही दिए जाने की मांग की, तो वहीं थानागाजी से विधायक कांति प्रसाद ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र में महिला चिकित्सक की नियुक्ति करने के साथ ही खाली पड़े पदों को भरने की मांग की.
अजमेर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने शून्य काल में अजमेर शहर में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते दिन में बजरी रोड़ी के अवैध डंपर के प्रवेश पर आपत्ति उठाई. साथ ही प्राइवेट बसों के निर्धारित स्थान पर नहीं खड़े होने से लोगों को हो रही परेशानी को भी सदन में बयां किया. इसी तरह सदन में विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने उनके विधानसभा क्षेत्र में संचालित हिंदुस्तान जिंक से निकलने वाले दूषित पानी और हवा का भी मामला उठाया और इससे ग्रामीणों को हो रही बीमारियों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.