ETV Bharat / city

एक्शन मोड में गहलोत सरकार, डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई - राजस्थान हिंदी समाचार

पीएम मोदी मोदी जहां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जी-जान से जुटे डॉक्टरों, सरकारी कर्मचारियों का सम्मान करने और उनका उत्साह बढ़ाने की अपील कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश में डॉक्टर को प्रताड़ित करने का भी मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब गहलोत सरकार एक्शन मोड में आ गई है. अब डॉक्टर्स के साथ दुर्व्यवहार पर करने वाले को जेल जाना पड़ सकता है. मकान मालिक के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

doctors In Rajasthan, Legal action against landlords
डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:05 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस को हराने के लिए मुस्तैद डॉक्टर, नर्सेज , पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ बदसलूकी और जबरदस्त किराए का मकान खाली कराने पर गहलोत सरकार सख्त एक्शन के मोड पर आ गई हैं. दरअसल, कुछ मकान मालिक इस महामारी से लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे है. जिसके बाद गहलोत सरकार ने ये सख्त कदम उठाया हैं.

पढ़ें: SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना

राज्य सरकार ने टाइम आदेश निकालकर स्पष्ट कर दिया है कि किराए के मकान में रह रहे डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ से जबरदस्ती यदि कोई मकान मालिक उनका आवास खाली करवाता है या बदसलूकी करता है तो उसके खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 के तहत कार्रवाई की जाएगी और उस मकान मालिक को जेल भी जाना पड़ सकता है.

डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई

मेडिकल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश निकालकर सभी जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका आयुक्त को कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है. दरअसल, प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में आ रहे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ से जबरदस्ती आवास खाली कराने के मामले को देखते हुए सरकार ने यह कड़ा रुख अपना है.

डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ से खाली करा रहे आवास के विरोध में स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. डॉक्टरों का कहना था कि कोरोना वायरस से पीड़ितों का इलाज और देखभाल करने के कारण निजी मकान मालिक जबरदस्ती मकान से बेदखल कर रहे हैं और उन्हें हीनभावना से देखा जा रहा हैं.

पढ़ें: CORONA महामारी के बीच मरीजों की सेवा में डटे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इसके बाद सरकार ने आदेश निकाल कर स्थिति को स्पष्ट किया. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि मकान मालिक जबरदस्ती मकान खाली करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, आदेश में यह भी साफ कर दिया कि मकान मालिक को जेल भी जाना पड़ सकता है.

जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस को हराने के लिए मुस्तैद डॉक्टर, नर्सेज , पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ बदसलूकी और जबरदस्त किराए का मकान खाली कराने पर गहलोत सरकार सख्त एक्शन के मोड पर आ गई हैं. दरअसल, कुछ मकान मालिक इस महामारी से लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे है. जिसके बाद गहलोत सरकार ने ये सख्त कदम उठाया हैं.

पढ़ें: SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना

राज्य सरकार ने टाइम आदेश निकालकर स्पष्ट कर दिया है कि किराए के मकान में रह रहे डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ से जबरदस्ती यदि कोई मकान मालिक उनका आवास खाली करवाता है या बदसलूकी करता है तो उसके खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 के तहत कार्रवाई की जाएगी और उस मकान मालिक को जेल भी जाना पड़ सकता है.

डॉक्टरों को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर होगी कानूनी कार्रवाई

मेडिकल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश निकालकर सभी जिला कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका आयुक्त को कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है. दरअसल, प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में आ रहे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ से जबरदस्ती आवास खाली कराने के मामले को देखते हुए सरकार ने यह कड़ा रुख अपना है.

डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ से खाली करा रहे आवास के विरोध में स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. डॉक्टरों का कहना था कि कोरोना वायरस से पीड़ितों का इलाज और देखभाल करने के कारण निजी मकान मालिक जबरदस्ती मकान से बेदखल कर रहे हैं और उन्हें हीनभावना से देखा जा रहा हैं.

पढ़ें: CORONA महामारी के बीच मरीजों की सेवा में डटे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इसके बाद सरकार ने आदेश निकाल कर स्थिति को स्पष्ट किया. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि मकान मालिक जबरदस्ती मकान खाली करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, आदेश में यह भी साफ कर दिया कि मकान मालिक को जेल भी जाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.