जयपुर. राजधानी के लोगों को सोमवार को भी पानी की परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जयपुर-बीसलपुर ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज का काम रविवार शाम तक पूरा नहीं हो पाया. जिसके रात तक ठीक होने के आसार हैं. लीकेज ठीक होने के बाद पानी सुबह तक बालावाला पंप हाउस तक पहुंचेगा. इसके कारण जयपुर शहर में पानी की सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी.
जयपुर शहर को पानी सप्लाई करने वाली परियोजना जयपुर- बीसलपुर ट्रांसमिशन लाइन में सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से 5 किलोमीटर पर स्थित इस स्कॉवर वल्व में नियमित पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार सुबह लीकेज मिला था. इसे दुरुस्त करने के लिए शनिवार सुबह 11 बजे जयपुर शहर की पानी सप्लाई बंद कर दी गई है. लीकेज को ठीक करने के लिए डी वाटरिंग पंप लगाकर लगातार पानी निकाला जा रहा है.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि यह बड़ा लीकेज था और आगे से पानी लगातार आ रहा है. जिसके कारण लीकेज ठीक नहीं हो रहा. अब क्लैंप लगाकर लीकेज को ठीक किया जाएगा और इसके बाद शाम करीब 8 बजे पंपिंग चालू कर दी जाएगी. 20 किमी तक पाइपलाइन खाली है और इए भरने में 8 से 10 घंटे का समय लगेगा.
पढ़ें- CAA के समर्थन में बीजेपी की जन जागरण संगोष्ठी, वक्ताओं ने कहा- कानून को लेकर किया जा रहा दुष्प्रचार
सुबह 4 बजे तक बालावाला पंप हाउस तक पानी पहुंचेगा. जिसके कारण जयपुर शहर में सुबह पानी सप्लाई आंशिक रूप से बाधित होगी. रविवार शाम को भी जयपुर शहर में पानी सप्लाई नहीं किया गया. सोलंकी ने उम्मीद जताई है कि सोमवार शाम तक जयपुर शहर की पानी सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी. मौके पर सभी अधिकारी मौजूद है और सोलंकी ने बताया कि काम पूरा होने के बाद ही हम लोग यहां से रवाना होंगे. बता दे कि लीकेज के कारण करोड़ों लीटर पानी व्यर्थ ही बह चुका है.