जयपुर. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की घोषणा के लिए कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार के मंत्री तो मुख्यमंत्री का आभार जताया ही रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मुख्यमंत्री की घोषणा से काफी खुश हैं और इसके लिए वे मुख्यमंत्री का आभार भी जता रहे हैं और सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य भी बता रहे हैं.
आलम यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क वैक्सीन लगाने की घोषणा की तो उसके कुछ ही मिनट बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री का आभार भी जता दिया. कटारिया प्रदेश भाजपा नेताओं में पहले नेता रहे, जिन्होंने सबसे पहले प्रदेश सरकार के इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ना केवल धन्यवाद और आभार जताया बल्कि बयान जारी कर 49 सेकंड के वीडियो में तीन बार मुख्यमंत्री को धन्यवाद और आभार भी जताया.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने बयान में यह भी कहा कि प्रदेश की जनता को भी यही उम्मीद थी कि जैसे अन्य प्रदेशों की सरकारों ने 18 वर्ष से अधिक के युवा वर्ग को भी निशुल्क कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा की, वह प्रदेश सरकार भी करें और गहलोत सरकार ने जनता की यह उम्मीद पूरी कर दी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार और धन्यवाद कटारिया ने कहा अब प्रदेश में जल्द से जल्द इस वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाए, ताकि युवा वर्ग को इस महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ट्विटर के जरिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उनकी इस घोषणा के लिए आभार जताया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना: ऑक्सीजन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए विधायक कोष से खाचरियावास ने 1 करोड़ और पायलट ने 27 लाख रुपए किए जारी
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के कई नेता विधायक मंत्री और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस घोषणा के लिए आभार जताया है और यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का यह फैसला राज्य के युवाओं के हित में स्वागत योग्य है.
सतीश पूनिया ने भी किया सीएम का आभार
वहीं प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूनिया ने फ्री वैक्सीनेशन के निर्णय पर कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन को लेकर हम तो पहले से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग कर रहे थे, जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य राज्यों ने फ्री वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया है.
सतीश पूनिया ने कहा कि हेल्थ राज्य का विषय है, युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान मुख्यमंत्री को करना ही चाहिए था, जिसकी हम मांग व आग्रह कर रहे थे. पूनिया ने इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को की जा रही वैक्सीनेशन के लिए विशेष एक्शन प्लान बनाने पर जोर दिया और पीएम केयर्स फंड से देश के जिला मुख्यालयों पर 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट की स्थापना करने को मंजूरी को ऐतिहासिक फैसला बताया. वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देर आए दुरुस्त आए. राजेंद्र राठौड़ ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का स्वागत भी किया और कहा लोक कल्याणकारी राज्य के संसाधनों पर पहला हक जनता का है.