जयपुर. वकीलों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलों और मारपीट की घटनाओं को लेकर वकीलों में आक्रोश है. इसी के चलते गुरुवार को वकीलों ने डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के बैनर तले अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. वकीलों ने इस दौरान नारेबाजी भी की.
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील गुरुवार सुबह जिला कलेक्टर के पास गए, लेकिन वे अनुपस्थित थे. इसके बाद वकील जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान के पास गए और लगातार वकीलों पर हो रहे हमलों पर आक्रोश जताया. उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और बुधवार को जयपुर के एक रेस्टोरेंट में वकीलों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की.
पढ़ें: करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं
वकीलों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को कहा कि वकील समुदाय के साथ बार-बार मारपीट की घटनाएं हो रही है इससे उनमें आक्रोश है. लगातार इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद भी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जा रहा. इसके कारण वकील आम जनता को भय के कारण न्याय दिलाने में भी असमर्थ हैं. वकीलों ने कहा कि बुधवार को जयपुर के रेस्टोरेंट में वकीलों पर चाकू से हुए जानलेवा हमले में 4 लोग घायल हो गए और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. ज्ञापन देने वालों में द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा, महासचिव गजराज सिंह राजावत के अलावा बड़ी संख्या में वकील भी शामिल हुए.