जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में बुधवार को जन्माष्टमी पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. सभी लोग अपने-अपने अंदाज में जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं. राजधनी जयपुर के वकीलों ने भी अलग अंदाज में जन्माष्टमी का पर्व मनाया है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के बैनर तले वकीलों ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को अवकाश होने के बावजूद भी वकील पहुंचे. जिन स्थानों पर वकील बैठते हैं, वहां कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों ने पौधारोपण किया है.
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष सुनील शर्मा और महासचिव गजराज सिंह राजावत के नेतृत्व में वकीलों ने जन्माष्टमी पर पौधारोपण किया है. इस दौरान महिला वकीलों सहित कई लोग मौजूद रहे. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट की चौकी पर 24 घंटे ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी मोहन से भी वकीलों ने पौधारोपण करवाया है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों की ओर से 100 पेड़ लगाए गए हैं और यह संदेश दिया गया है कि पेड़ लगाओ देश बचाओ. उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा. सुनील शर्मा ने कहा कि वकीलों का उद्देश्य है कि जयपुर हरा भरा हो. जयपुर के प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Special : जन्माष्टमी पर फीकी पड़ी 'छोटी काशी' की रौनक...इस बार टूट जाएगी 300 साल पुरानी परंपरा
वहीं, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि आज जन्माष्टमी का पर्व है. भगवान श्री कृष्ण ब्रज में रहते थे, जहां हरियाली ही हरियाली थी. उस समय पशु-पक्षी सब खुशनुमा माहौल में रहते थे और पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं था. पेड़ पर ही श्री कृष्ण अठखेलियां करते थे. उन्होंने कहा कि बिना पेड़-पौधों के कुछ भी नहीं है. आज प्रदूषित पर्यावरण को देखते हुए सभी व्यक्तियों को एक पौधा लगाने की शपथ लेनी चाहिए. डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में जन्माष्टमी पर जो पौधे लगाए गए हैं, उनका ध्यान रखने की जिम्मेदारी सभी वकीलों की होगी.