जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कांग्रेस की बाड़ेबंदी के ऊपर सवाल उठा रहे हैं. जबकि यह सतत प्रक्रिया है कि कांग्रेस हो या बीजेपी सभी अपने-अपने प्रत्याशियों को एक जगह पर इकट्ठा करती है. इसमें कोई दोराय नहीं कि चुनाव में खरीद-फरोख्त का डर भी होता है. लेकिन कांग्रेस में इस तरह का कोई डर नहीं है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के साथ साफ हो जाएगा कि प्रदेश में जनता ने निकाय चुनाव में कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम किया है और कांग्रेस के उम्मीदवारों को बहुमत के साथ जीता है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तो नेताओं को मिल नहीं रही. उन्हें यह भी पता नहीं है कि वसुंधरा जी कहां पर है और वह कांग्रेस के ऊपर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर बीजेपी के सम्मान से कांग्रेस को ऐतराज
ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के नेताओं को पहले अपने घर को संभालना चाहिए. दूसरों के घर में तांकझांक उन्हें शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी प्रदेश अध्यक्ष मिल नही रही है और न ही बीजेपी के किसी अन्य पदाधिकारी से. दरअसल निकाय चुनाव के परिणाम से पूर्व बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की की जा रही बाड़े बंदी के ऊपर सवाल उठाया था.