जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जो भी कदम उठाएंगे, वो उनके साथ हैं. क्योंकि इस महामारी से सबको मिलकर लड़ना है और राजस्थान को विजयी बनाना है. लेकिन मुख्यमंत्री साथ में उन लोगों की भी चिंता करें, जो लॉकडाउन के दौरान अपने घर नहीं पहुंच पाए.
कटारिया ने कहा आज भी बाहरी राज्यों में लाखों राजस्थानी अपनी घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. रोजाना सैकड़ों फोन जनप्रतिनिधियों के पास आ रहे हैं. उन्हें राजस्थान बुलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. कटारिया ने कहा मुख्यमंत्री ने अब तक ना तो कोई बस बाहर भेजकर अपने यात्रियों को बुलाया है और ना ही उनकी वापसी के कोई ठोस कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- शहादत को सलाम! शहीद कर्नल की पत्नी बोलीं, 'आशु का पैशन और ड्रीम सिर्फ उनकी यूनिफॉर्म, नहीं बहाउंगी आंसू'
कटारिया ने कहा प्रदेश सरकार राजस्थान में ठहरे बाहरी राज्यों के मजदूरों और लोगों को तो उनके प्रदेशों में भेज रही है. लेकिन अपने प्रदेशों के लोगों को लाने के लिए फिलहाल कोई इंतजाम नहीं किए. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना होगा.