ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम पायलट का दावा- 30 से 32 निकायों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. निर्दलीय भी कांग्रेस का साथ देने को तैयार हैं. इसके साथ ही पायलट ने यहां तक कह दिया कि भाजपा में इतना आपसी खींचतान और विभाजन हो चुका कि अब वह पूरी तरीके से दिशाहीन होकर केवल बयान दे रही है.

सचिन पायलट लेटेस्ट न्यूज, जयपुर न्यूज, sachin pilot latest news, pilot latest statement
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भले ही कांग्रेस ने भाजपा से कहीं ज्यादा निकायों में जीत दर्ज की है, लेकिन असल बात यह है कि प्रदेश में 20 निकायों पर कांग्रेस तो 6 निकायों व भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसके बाद बचे 23 निकाय ऐसे हैं, जहां निर्दलीयों का ही बोलबाला है. इसका मतलब साफ है कि जिस ओर निर्दलीय होगें, उधर ही बोर्ड बनेगा.

सचिन पायलट का बोर्ड बनाने का दावा

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने निर्दलीयों के इतनी संख्या में जीतने पर कहा कि जब एनडीए जीती थी, तो उनके देश में केवल 38 प्रतिशत वोट ही आए थे. बाकी 62 फीसदी वोट उनके खिलाफ थे, लेकिन लोकतंत्र फर्स्ट पास्ट द पोस्ट यानि जिस पार्टी को ज्यादा मत मिलते हैं, वहीं सरकार बनाता है. पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार प्रदेश में 30 से 32 जगह अपना वोट बनाएगी. बाड़ेबंदी के भाजपा के आरोपों को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा तो खुद प्रदेश में दिशाहीन विपक्ष हो चुकी है. भाजपा में इतनी आपसी खींचतान और विभाजन की स्थिति हो चुकी है कि वह प्रदेश में विपक्ष के तौर पर अच्छे सुझाव भी नहीं दे पा रही है.

यह भी पढे़ं- आर्थिक हालात खराब तभी केन्द्र सरकार बेचने जा रही नवरत्न कंपनियां, कांग्रेसी इसके विरोध में उतरेंगे सड़क पर

पायलट ने कहा कि निकाय चुनाव का मैंडेट कांग्रेस के पक्ष में है. कांग्रेस ने किसी को जबरन अपने साथ लेने का प्रयास नहीं किया है. भाजपा के आरोपों बोलते हुए पायलट ने कहा कि बाड़ेबंदी तो राज्यसभा चुनाव में बीती भाजपा सरकार ने की थी जब विधायकों के फोन तक जब्त कर लिए गए थे. कांग्रेस केवल पार्षदों को इसलिए सार्थक रखी है, क्योंकि इन चुनाव में anti-defection कानून लागू नहीं होता है. ऐसे में बिना जानकारी के कई बार गलत वोट होने से क्रॉस वोटिंग हो जाती है. सभी पार्षदों को साथ बैठाकर उनकी समझाइश की जा रही है. भरतपुर में कांग्रेस पार्षदों के दूसरी जगह जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो यह खबर है कि भाजपा के पार्षद कांग्रेस के संपर्क में हैं.

जयपुर. प्रदेश में भले ही कांग्रेस ने भाजपा से कहीं ज्यादा निकायों में जीत दर्ज की है, लेकिन असल बात यह है कि प्रदेश में 20 निकायों पर कांग्रेस तो 6 निकायों व भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसके बाद बचे 23 निकाय ऐसे हैं, जहां निर्दलीयों का ही बोलबाला है. इसका मतलब साफ है कि जिस ओर निर्दलीय होगें, उधर ही बोर्ड बनेगा.

सचिन पायलट का बोर्ड बनाने का दावा

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने निर्दलीयों के इतनी संख्या में जीतने पर कहा कि जब एनडीए जीती थी, तो उनके देश में केवल 38 प्रतिशत वोट ही आए थे. बाकी 62 फीसदी वोट उनके खिलाफ थे, लेकिन लोकतंत्र फर्स्ट पास्ट द पोस्ट यानि जिस पार्टी को ज्यादा मत मिलते हैं, वहीं सरकार बनाता है. पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार प्रदेश में 30 से 32 जगह अपना वोट बनाएगी. बाड़ेबंदी के भाजपा के आरोपों को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा तो खुद प्रदेश में दिशाहीन विपक्ष हो चुकी है. भाजपा में इतनी आपसी खींचतान और विभाजन की स्थिति हो चुकी है कि वह प्रदेश में विपक्ष के तौर पर अच्छे सुझाव भी नहीं दे पा रही है.

यह भी पढे़ं- आर्थिक हालात खराब तभी केन्द्र सरकार बेचने जा रही नवरत्न कंपनियां, कांग्रेसी इसके विरोध में उतरेंगे सड़क पर

पायलट ने कहा कि निकाय चुनाव का मैंडेट कांग्रेस के पक्ष में है. कांग्रेस ने किसी को जबरन अपने साथ लेने का प्रयास नहीं किया है. भाजपा के आरोपों बोलते हुए पायलट ने कहा कि बाड़ेबंदी तो राज्यसभा चुनाव में बीती भाजपा सरकार ने की थी जब विधायकों के फोन तक जब्त कर लिए गए थे. कांग्रेस केवल पार्षदों को इसलिए सार्थक रखी है, क्योंकि इन चुनाव में anti-defection कानून लागू नहीं होता है. ऐसे में बिना जानकारी के कई बार गलत वोट होने से क्रॉस वोटिंग हो जाती है. सभी पार्षदों को साथ बैठाकर उनकी समझाइश की जा रही है. भरतपुर में कांग्रेस पार्षदों के दूसरी जगह जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो यह खबर है कि भाजपा के पार्षद कांग्रेस के संपर्क में हैं.

Intro:राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का दावा 30 से 32 जगह बनेंगे कांग्रेस के वोट निर्दलीय भी आ रहे हैं कांग्रेस के साथ स्वेच्छा से हम नहीं कर रहे बड़े बंदी केवल जीते हुए पार्षदों की हो रही है समझाइए भाजपा के आरोपों पर बोले भाजपा में इतना आपसी खींचतान और विभाजन हो चुका कि अब वह पूरी तरीके से दिशाहीन होकर केवल बयान दे रहे हैं


Body:राजस्थान में भले ही कांग्रेस ने भाजपा से कहीं ज्यादा निकायों में जीत दर्ज की है लेकिन असली बात यह है कि प्रदेश में 20 निकायों पर कांग्रेस तो 6 निकायों व भाजपा ने जीत दर्ज की है लेकिन इसके बाद बचे 23 निकाय ऐसे हैं जहां निर्दलीयों का ही बोलबाला है और जिधर निर्दलीय रुक करेगा उधर ही बोर्ड बनेगा राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने निर्दलीयों के इतनी संख्या में जीतने पर कहा कि जब एनडीए जीती थी तो उनके देश में केवल 38% वोट ही आए थे बाकी 62% वोट उनके खिलाफ थे लेकिन लोकतंत्र फर्स्ट पास्ट द पोस्ट यानी जिस पार्टी को ज्यादा मत मिलते हैं वहीं सरकार बनाता है पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार प्रदेश में 30 से 32 जगह अपना वोट बनाएगी वही बाड़े बंदी के भाजपा के आरोपों को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा तो खुद प्रदेश में दिशाहीन विपक्ष हो चुकी है भाजपा में इतनी आपसी खींचतान और विभाजन की स्थिति हो चुकी है कि वह प्रदेश में विपक्ष के तौर पर अच्छे सुझाव भी नहीं दे पा रही है पायलट ने कहा कि निकाय चुनाव का मैंडेट कांग्रेस के पक्ष में है और जो कांग्रेस की विचारधारा से हैं वह स्वेच्छा से से कांग्रेस का बोर्ड बनाना चाहते हैं कांग्रेस ने किसी को जबरन अपने साथ लेने का प्रयास नहीं किया है भाजपा के आरोपों बोलते हुए पायलट ने कहा कि बड़े बंदी तो राज्यसभा चुनाव में बीती भाजपा सरकार ने की थी जब विधायकों के फोन तक जप्त कर लिए गए थे कांग्रेस केवल पार्षदों को इसलिए सार्थक रखी है क्योंकि इन चुनाव में anti-defection कानून लागू नहीं होता है ऐसे में बिना जानकारी के कई बार गलत वोट होने से क्रॉस वोटिंग हो जाती है ऐसे में सभी पार्षदों को साथ बैठाकर उनकी समझाइश की जा रही है पहले ने कहा कि वैसे भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में निर्दलीय जीते हुए पार्षद भी जानते हैं कि सरकार के साथ रहने में उनके क्षेत्र का विकास होगा वही भरतपुर में कांग्रेस पार्षदों के दूसरी जगह जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो यह खबर है कि भाजपा के पार्षद कांग्रेस के संपर्क में है
भाई सचिन पायलट अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.