जयपुर. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की हाल ही में आई रिपोर्ट में राजस्थान को भारत का अधिक भ्रष्टाचार होने वाला राज्य बताए जाने को लकेर भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोल दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पहले ट्विटर और फिर मीडिया के समक्ष प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला.
उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ताजा रिपोर्ट ने प्रदेश की गहलोत सरकार के दावों की कलई खोल दी है. राठौड़ के मताबिक गुड गवर्नेंस के नाम पर पुरस्कृत होने वाली गहलोत सरकार अब ताजा सर्वे रिपोर्ट में देश के भ्रष्ट राज्यों में शामिल हो गई है.
पढ़ें: महाराष्ट्रः आज शपथ लेंगे उद्धव, सोनिया के जाने पर सस्पेंस
मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की आम जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है. राठौड़ के अनुसार यह आज की बात नहीं बल्कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा है. गुप्ता के अनुसार आचार संहिता में प्रदेश के मंत्री गुंडई करते नजर आए वहीं राजस्थान के इतिहास में निकाय चुनाव में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब बड़े स्तर पर खरीद फरोख्त हुई. जिस तरह चुनाव में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल हुआ वह भी किसी से छुपा हुआ नहीं है.